IPL 2024: रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच धमाकेदार रहा. दूसरी पारी में दो बार खिलाड़ी अंपायर से भिड़ गए. पहले मामले में विराट कोहली अपने आउट होने के फैसले से काफी नाराज थे और उन्होंने मैदान छोड़ने से पहले ऑन-फिल्ड अंपायर को काफी खरी खोटी सुनाई. विराट कोहली हर्षित राणा की एक ऊंची फुलटॉस गेंद पर आउट हुए. मैदानी अंपायर के आउट करार दिए जाने के बाद विराट ने डीआरएस का सहारा लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी फैसला नहीं बदला और विराट को वापस जाना पड़ा. हालांकि इस फैसले से विराट काफी नाराज दिखे. वहीं, एक दूसरे मामले में केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर को भी अंपायर से बहस करते देखा गया.
IPL 2024: सुनील नारायण की वजह से हुई बहस
विराट कोहली के बाद इसी पारी में गौतम गंभीर भी अंपायर के साथ तीखी बहस करते दिखे. 19वें ओवर के दौरान जब आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत थी, तब केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर डगआउट में अपनी टीम को कुछ कहते हुए कैमरे में कैद हुए. कुछ देर बाद गंभीर और केकेआर के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित को किसी अनजान मुद्दे पर अंपायर से बहस करते देखा गया. बाद में, यह पता चला कि केकेआर चाहता था कि अंतिम दो ओवरों के लिए स्पिनर सुनील नरायण की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को क्षेत्ररक्षक की अनुमति दी जाए.
IPL 2024: क्या विराट कोहली थे आउट?, जानें पूरा माजरा
IPL 2024: विराट कोहली के लिए हरी जर्सी है unlucky, आउट होने के बाद अंपायर पर भड़के, देखें वीडियो
IPL 2024: नारायण के अंगूठे में लगी चोट
सुनील नारायण अपने पैर के अंगूठे में दर्द से पीड़ित थे. इस वजह से वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. हालांकि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. अंपायर ने केकेआर की दलील खारिज कर दी, इसके बाद गंभीर ने अंपायर से बहस किया. नरेन की चोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस ऑलराउंडर को केकेआर की पारी के दूसरे ओवर में आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर चोट लगी थी. उस चोट के बाद नारायण ठीक से बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए.
IPL 2024: जीत से उत्साहित हैं श्रेयस अय्यर
मैच जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह आपके शरीर से बहुत कुछ छीन लेता है और आप बहुत सारी भावनाओं से गुजरते हैं. शांत रहना कठिन है लेकिन मैं उत्साहित हूं. हमें बोर्ड पर दो अंक मिले और यही मायने रखता है. यह बेहद कठिन है जब दबाव आता है. मुझे लगता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना हाथ ऊपर उठाना चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए. रसेल ने दो विकेट लेकर खेल को पूरी तरह से हमारे पक्ष में बदल दिया. टीम में इस तरह के रवैये की जरूरत है.