IPL 2024: विराट कोहली के शतक के जवाब में बटलर की सेंचुरी, राजस्थान ने आरसीबी को 6 विकेट से रौंदा

IPL 2024: विराट कोहली का शानदार शतक बेकार चला गया. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर अपने होम ग्राउंड पर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. जोस बटलर का बल्ला आज जमकर गरजा और उन्होंने कोहली के शतक के जवाब में शतक भी जड़ा. आरसीबी को खराब फिल्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा.

By AmleshNandan Sinha | April 7, 2024 8:20 AM

IPL 2024, RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 19 में राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है. राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सीजन का पहला शतक जड़ा. जवाब में जोस बटलर ने मैच के आखिर में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और अपनी टीम को जीत भी दिला दी. आरसीबी के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन लगातार जारी रहा, जिसका खामियाजा टीम को हार से भुगतना पड़ा. इसके अलावा आरसीबी की फिल्डिंग भी काफी खराब रही और टीम 183 जैसे बड़े कुल स्कोर का बचाव नहीं कर पाई. इस सीजन में अब तक हुए मुकाबलों में यह पहला मुकाबला है, जिसमें दोनों पारियों में किसी बल्लेबाज ने शतक जड़ा हो.

IPL 2024: ऐसी रही आरसीबी की पारी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ओपनिंग करने आए. दोनों ने राजस्थान के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ानी शुरू की और 12 ओवर में ही टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. विराट कोहली ने 72 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 113 रन बनाए. फाफ ने उनका भरपूर साथ दिया और 33 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं चला ग्लेन मैक्सवेल और सौरव चौहान सस्ते में आउट हो गए. आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया.

विराट कोहली एक हेयर कट के लिए देते हैं कितने पैसे, हेयरड्रेसर आलिम हकीम ने किया खुलासा

IPL 2024: राजस्थान ने ऐसे दर्ज की जीत

अपने होम ग्राउंड पर मजबूत राजस्थान की टीम ने भी शानदार शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल के रूप में राजस्थान को पहला झटका. पारी की दूसरे ही गेंद पर लगा. लेकिन उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की तेज साझेदारी की. राजस्थान ने 15वें ओवर में ही 140 का आंकड़ा पार कर लिया, उसी ओवर में सैमसन का विकेट गिरा. रियान पराग आज कोई कमाल नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउअ हो गए. उसके बाद ध्रुव जुरेले ने भी अपना विकेट 2 रन पर गंवा दिया. लेकिन एक छोर पर बटलर जमे रहे और बड़े-बड़े हिट लगाते रहे. उन्होंने 58 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. जब टीम को जीत के लिए एक रन और बटलर को शतक के लिए छह रन की जरुरत थी, तब उन्होंने छक्का जड़ दिया. उनका शतक भी पूरा हो गया और उनकी टीम भी जीत गई.

IPL 2024: आरसीबी से कहां हुई चूक

आरसीबी के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे हैं. एक छोर से कोहली तो टीम के लिए रन जोड़ रहे हैं, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन लगाता फ्लॉप चल रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी आरसीबी को चेताया है कि कोहली की जिम्मेदारी कम करने की जरूरत है और इसके लिए दूसरे बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे. आज के मैच में ही कुल स्कोर का 60 फीसदी से ज्यादा रन कोहली के ही बल्ले से निकला. कोहली ने 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगले 28 गेंद पर 50 रन और जोड़कर शतक तक पहुंचे. ग्लेन मैक्सवेल (1 रन) और डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव चौहान (9 रन) सस्ते में आउट हुए. चौहान सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट वाला फॉर्म दोहरा नहीं सके. आरसीबी ने औसत दर्जे से नीचे की फिल्डिंग भी की, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा. गेंदबाजी में भी कोई खास दम नहीं दिखा.

Next Article

Exit mobile version