Loading election data...

MI vs CSK मैच में हुआ माहौल गर्म, पोलार्ड और अंपायर के बीच हुई जबरदस्त बहस

IPL 2024 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम के के तरफ से 15वें ओवर में पोलार्ड और अंपायर के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली.

By Vaibhaw Vikram | April 15, 2024 11:52 AM

IPL 2024 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की.  मैच में किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो, वो है एमएस धोनी. एमएस धोनी ने आईपीएल में आखिरी चार गेंद में तीन छक्के और एक डबल के साथ 20 रन बनाए. बता दें, चेन्नई ने इस मुकाबले को 20 रन से ही अपने नाम किया है. वहीं इस मुकबल में लक्ष्य का पीछा का रही मुंबई इंडियंस की टीम के दौरान जबरदस्त माहौल गर्मा गया, जब मुंबई के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड और बल्लेबाज टिम डेविड की अंपायर से बहस हुई. तो आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है.

IPL 2024: 15वें ओवर हुआ माहौल गर्म

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम के तरफ से 15वें ओवर के बाद जब मुंबई इंडियंस की टीम बैटिंग कर रही थी. ओवर खत्म होने के बाद बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड, हेड कोच मार्क बाउचर और बल्लेबाज़ टिम डेविड मैदान पर जाने लगे, लेकिन चौथे अंपायर ने सबको रोक दिया और वापस आने के लिए कहा. दरअसल मुंबई की टीम 15वें ओवर के बाद टाइम आउट चाहती थी, लेकिन किसी कंफ्यूजन के चलते ऐसा हो नहीं सका और अंपायर ने सबको वापस बुला लिया. इसके बाद पोलार्ड और टिम डेविड अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिए.

IPL 2024: टीम डेविड ने किया था ‘टाइम आउट’ का इशारा

15वां ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम के बल्लेबाज टीम डेविड ने  ‘टाइम आउट’ का इशारा किया था. फिर 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट गिरा, तब मुंबई को टाइम आउट मिला. वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि  डगआउट में बैठे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टीम डेविड टाइम आउट का  इशारा कर रहे हैं. मगर उनकी टीम को टाइम आउट नहीं दिया जा रहा है. जिसके बाद थर्ड अंपायर और पोलार्ड और टिम डेविड अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिए.

IPL 2024: एमएस धोनी ने 500 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

मैच में एमएस धोनी ने आखिरी चार गेंद में तीन छक्के और एक डबल के साथ 20 रन बनाए. इस दौरान एमएस धोनी की स्ट्राइक रेट 500 का था. जिसे देखकर सभी हैरान हो गए. एमएस धोनी ने मैदान में उतरते हार्दिक पांड्या की तीन गेंद में तीन छक्के जड़े. जिसके बाद पहली पारी और हार्दिक की आखिरी गेंद पर डबल लिए और मुंबई को 207 रनों का लक्ष्य दिया.

IPL 2024: तुषार देशपांडे ने रोहित को दिया जीवनदान

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने मैच के दौरान रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया. यह कैच ड्रॉप रोहित शर्मा के लिए जीवनदान साबित हुआ. 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा के सामने रोहित ने लेग साइड पर बड़ा शॉट खेला. वहां फील्डिंग कर रहे तुषार देशपांडे रोहित के कैच को पाकड़ने के लिए आगे बढ़े पर उनके हाथ से गेंद छटक गई और सीधे सीमा रेखा को पार कर गई और रोहित को जीवनदान मिल गया.

Next Article

Exit mobile version