Loading election data...

IPL 2024 Auction: सीएसके, आरसीबी, एमआई से लेकर गुजरात टाइटंस तक, देखें सभी 10 टीमों का पूरा स्क्वायड

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 332 खिलाड़ियों में से 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया. सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपना स्क्वायड पूरा कर लिया है. अब ये खिलाड़ी अगले साल धूम मचाते नजर आएंगे.

By AmleshNandan Sinha | December 20, 2023 10:59 AM
an image

मंगलवार को दुबई में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इमिहास रच दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके कुछ ही घंटों पहले उनके कप्तान पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20 करोड़ से ज्यादा की रकम दी थी. स्टार्क मंगलवार को नीलामी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन इससे पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. पिछले साल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने उनके लिए 18.50 करोड़ रुपये की कीमत लगाई थी. आईपीएल 2024 की नीलामी में 13 अलग-अलग देशों के 332 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी. इनमें से भारतीयों की संख्या 216 थी. इनमें कुल 72 खिलाड़ी बिके. लगभग सभी 10 टीमों ने अपने स्क्वायड पूरे कर लिए है, यहां उनकी सूची है.


आईपीएल 2024 की सभी 10 टीमों का पूरा स्क्वायड

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान और अवनीश राव अरावली.

Also Read: IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ में केकेआर ने खरीदा

गुजरात टाइटंस (GT)

अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, अक्षर पटेल, डेविड वॉर्नर, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगी एनगिडी, मिशेल मार्श, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, सैयद खलील अहमद, विक्की ओस्टवाल, यश ढुल, हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा.

मुंबई इंडियंस (MI)

रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, हार्दिक पंड्या (जीटी से ट्रेड), रोमारियो शेफर्ड (एलएसजी से ट्रेड), गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा.

Also Read: IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क के पास है 3 लग्जरी कारें, जानें किसकी कितनी प्राइस

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, देवदत्त पडिक्कल (आरआर से ट्रेड), शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, विशाक विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मयंक डागर (एसआरएच से ट्रेड किए गए) ), कैमरून ग्रीन (एमआई से ट्रेड), अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

Also Read: IPL Auction 2024: वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रैविस हेड पर हुई पैसों की बरसात, SRH ने 6.80 करोड़ में खरीदा!

पंजाब किंग्स (PBKS)

शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत भाटिया, हरप्रीत बराड़, अथर्व तायदे, विदवथ कावेरप्पा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, सैम कुरेन, नाथन एलिस, सिकंदर रजा, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव.

राजस्थान रॉयल्स (RR)

संजू सैमसन, जोस बटलर, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा , ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, अवेश खान (एलएसजी से ट्रेड), रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर कैडमोर, नंद्रे बर्गर, आबिद मुश्ताक.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद (आरसीबी से ट्रेड), ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन.

Exit mobile version