IPL 2024: 41 गेंद पर 100 रन बनाने वाला यह बल्लेबाज है विराट कोहली का जबरा फैन

IPL 2024: रविवार को एक शानदार मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हरा दिया. मैच के हीरो विल जैक्स थे. जैक्स ने 41 गेंद पर शतक जड़ा. उन्होंने मैदान के चारों ओर 10 छक्के और 5 चौके लगाए. मैच के बाद उन्होंने नाबाद 70 रन बनाने वाले विराट कोहली की जमकर तारीफ की.

By AmleshNandan Sinha | April 29, 2024 5:20 PM

IPL 2024: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में दर्शकों को एक और शानदार शतक देखने को मिला. यह शतक आरसीबी के युवा बल्लेबाज विल जैक्स के बल्ले से निकला. विल जैक्स ने 41 गेंद पर 243.90 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने विराट कोहली के साथ 133 रनों की अटूट साझेदारी की. कोहली ने 44 गेंदों पर 159.09 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए. उन्होंने जीटी के खिलाफ 6 चौके और 3 छक्के लगाए. मैच के बाद जैक्स ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें इस खेल का दिग्गज करार दिया. अपपने 100 रनों की पारी में जैक्स ने 10 छक्के और 5 चौके लगाए. उनके छक्के देखकर विराट कोहली भी हैरान थे.

IPL 2024: जैक्स ने विराट कोहली को बताया क्रिकेट का दिग्गज

मैच के बाद बोलते हुए विल जैक्स ने कहा कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका हर कोई आदर करता है. इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा कि इस धाकड़ बल्लेबाज के साथ खेलकर वह कई चीजें सीखेंगे. जैक्स ने आगे कहा कि उन्हें आगामी मैचों में अपनी पारी की शुरुआत में और अधिक अनुकूल होने की जरूरत है. प्लेयर ऑफ द मैच बने जैक्स ने प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि वह (कोहली) आश्चर्यजनक हैं. वह खेल के दिग्गज हैं और ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका हर कोई आदर करता है. उनके साथ कुछ समय बिताना बहुत अच्छा अनुभव है. बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

GT vs RCB, IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को 9 विकेट से रौंदा, फिर चमके किंग कोहली

कोहली ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

IPL 2024: विराट से काफी कुछ सीखने को मिलेगा

जैक्स ने कहा कि जब मैं आईपीएल से दूर जाऊंगा तो मैं बल्लेबाजी से बहुत कुछ सीख कर जाऊंगा. मैं उनके साथ खेलने की कोशिश करूंगा. मुझे अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ा अधिक अनुकूल होना होगा और खुद को थोड़ा तेज करना होगा. मैच की बात करें तो आरसीबी ने टॉस जीता और जीटी के खिलाफ फील्डिंग करने का फैसला किया. इसके बाद, साई सुदर्शन (84) और शाहरुख खान (58) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीटी को 200/3 पर पहुंचा दिया.

IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को 9 विकेट से हराया

खेल की शुरुआत में आरसीबी के गेंदबाज फिसड्डी रहे. मैक्सवेल, सिराज और स्वप्निल ही विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. रन चेज के दौरान विराट कोहली (70) और विल जैक्स (100) की बदौलत आरसीबी ने जीटी को 9 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत हासिल की. चौथे ओवर में फाफ डु प्लेसिस को आउट करने के बाद साई किशोर जीटी के लिए एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

Next Article

Exit mobile version