IPL 2024: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड पर 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना मैच का एक वीडियो वायरल होने के कारण खड़े हुए विवाद के बाद लगाया गया है. इस वीडियो में दिख रहा था कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सदस्य और सहयोगी स्टाफ कथित रूप से बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रिव्यू लेने के लिए कह रहे थे जो आईपीएल की आचार संहिता के खिलाफ है.
IPL 2024: मैच रेफरी ने लगाया जुर्माना
आईपीएल की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के अंतर्गत लेवल एक का अपराध किया है. डेविड और पोलार्ड पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसमें कहा गया कि दोनों ने उल्लंघन स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी द्वारा लगाया जुर्माना स्वीकार कर लिया है. आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है.
IPL 2024: धोनी से टॉप ऑर्डर की बैटिंग क्यों कराते स्टीफन फ्लेमिंग, जानें असली सच्चाई
IPL 2024: ‘धोनी-धोनी’ की गूंज से लखनऊ में ऐपल वॉच का बज उठा अलार्म, जरूरी हेल्थ फीचर ऐसे करता है काम
IPL 2024: एमआई के 15वें ओवर में घटी घटना
मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी जो लाइन के बहुत करीब थी. सूर्यकुमार तब 47 गेंद में 67 रन बनाकर खेल रहे थे और उन्होंने इस पर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे वाइड करार नहीं दिया. लेकिन टीवी कैमरों में दिखाया गया कि मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर सूर्यकुमार को इशारा कर रहे थे कि यह गेंद वाइड है. इसके बाद डेविड और पोलार्ड दायें हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार से रिव्यू लेने के लिए उकसा रहे थे जो आईपीएल नियमों के खिलाफ है.
IPL 2024: एमआई ने 9 रन से जीता मैच
मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के विस्फोटक 53 गेंद पर 78 रनों की पारी के दम पर मुंबई इंडियंन ने वह मुकाबला 9 रन से जीत लिया था. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 36 और तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली थी. जवाब में शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई थी. एक समय आशुतोष शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उम्मीद जगाई, लेकिन उनके आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला सके. आशुतोष ने 28 गेंद पर 61 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.