Loading election data...

IPL 2024: एमएस धोनी की सीएसके को बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से पहले एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना चोटिल हो गए हैं. उन्होंने पिछली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने सीजन में 19 विकेट चटकाए थे.

By AmleshNandan Sinha | March 16, 2024 5:20 PM

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन का आगाज 22 मार्च को होने वाला है. पहला मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके को अपने शुरुआती मैचों से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज श्रीलंकाई खिलाड़ी मथीशा पथिराना को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चार से पांच सप्ताह के लिए बाहर होना पड़ सकता है. छह मार्च को सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान पथिराना को चोट लग गई थी और वह अपना स्पेल पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद से वह एक्शन से बाहर हैं.

IPL 2024: पिछले सीजन में पथिराना ने चटकाए थे 19 विकेट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मथीशा पथिराना आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में पथिराना ने 12 मैचों में 19 विकेट लेकर सीएसके की खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. एमएस धोनी का यह पांचवां आईपीएल खिताब था. आईपीएल के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ग्रेड 1 हैमस्ट्रिंग को पूरी तरह से ठीक होने में आम तौर पर लगभग दो से तीन सप्ताह लगते हैं. यह देखना होगा कि पथिराना की चोट किस स्तर की है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि वह शुरुआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं.

IPL 2024: डेवोन कॉनवे भी हैं चोटिल

एमएस धोनी की सीएसके को सीजन शुरू होने से पहले दूसरा बड़ा झटका लगा है. इससे पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अंगूठे की सर्जरी कराई है और वह शायद ही पहला मुकाबला खेल पाएं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के तीसरे टी20 मैच के दौरान कॉनवे की उंगली में चोट लग गई थी. सीएसके और एमएस धोनी दोनों की नजर इस बार लगातार चैंपियन बनने पर होगी. शायद इस सीजन के बाद धोनी कप्तानी की भूमिका में न रहे. वह आईपीएल से एक खिलाड़ी के तौर पर संन्यास भी ले सकते हैं.

IPL 2024: सीएसके की पूरी टीम

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.

Next Article

Exit mobile version