CSK इस तरह बना सकती है प्लेऑफ में जगह, जानें पूरा समीकरण

IPL 2024: पंजाब के खिलाफ चेन्नई का इस सीजन में ये पांचवीं हार थी. तो चलिए जानते हैं किस तरह से चेन्नई इस सीजन में अपनी जगह प्लेऑफ में सुनिश्चित करती है.

By Vaibhaw Vikram | May 2, 2024 3:32 PM

IPL 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. मुकबलवे में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी हार का सामाना करना पड़ा है. इस सीजन में ये चेन्नई सुपर किंग्स की पांचवीं हार हैं. इस सीजन में चेन्नई ने पांच मैच जीते हैं. वहीं पांच मैच में टीम को हार मिली है. इस हार के साथ चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल होती नजर आ रही है. मौजूदा समय में चेन्नई के पांच जीत के साथ कुल 10 पॉइंट्स हैं. चलिए जानते हैं चेन्नई कैसे अपनी जगह प्लेऑफ में सुनिश्चित कर सकती है.

IPL 2024: इस तरह प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स का अभी पांच जीत के साथ 10 पॉइंट्स हैं. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए टीम को कम से कम 16 अंक की जरूरत होती है. चेन्नई को अभी चार मैच और खेलने हैं. चेन्नई अपने अगले मुकाबले में एक बार फिर पंजाब से उनके गढ़ में भिड़ेगी. जहां टीम को पंजाब को मात देने की बहुत अधिक आवश्यकता है. यदि चेन्नई बाकी बचे चार मुकाबलों में जीत दर्ज करती है. तो चेन्नई अपनी जगह 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पक्की कर सकती है. मगर यदि टीम बाकी बचे चार में से दो मुकाबले हार जाती है तो, टीम को फिर दूसरी टीम पर निर्भर रहना होगा. साथ ही टीम को अपनी किस्मत पर भी भरोसा जाताना होगा.

IPL 2024: चेन्नई के पास अभी अच्छा मौका

चेन्नई को अभी चार मुकाबले पंजाब, गुजरात, राजस्थान और बेंगलुरु के साथ खेलने हैं. यदि चेन्नई इन सभी मैचों में जीत दर्ज करती है तो, चेन्नई प्लेऑफ में सीधे प्रवेश कर जाएगी. ऐसे देखा जाए तो, राजस्थान और कोलकाता प्लेऑफ में प्रवेश करने के बिल्कुल करीब है. वहीं चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स बाधा उत्पन्न कर सकती है.

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)

अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान.
इम्पैक्ट प्लेयर : समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी.

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम

अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर। शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश, रिचर्ड ग्लीसन

Next Article

Exit mobile version