IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड, पंजाब के खिलाफ मैच में हुआ ऐसा
IPL 2024: धर्मशाला में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज किया. सीएसके 11 मैच में 10 बार टॉस हारने वाली इस सीजन की पहली टीम बन गई है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 53 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसी मैच के टॉस में सीएसके के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. सीएसके इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में 10 में टॉस हारी है. रविवार को एक बार फिर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टॉस हार गए. इससे पहले 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 11 में से 10 मैच में टॉस हारी थी. 2021 में मुंबई इंडियंस 11 में से 9 बार टॉस हारी थी. वहीं, 2013 में दिल्ली कैपिटल्स भी 11 में से 9 मैच में टॉस हारी थी.
आईपीएल सीजन के पहले 11 मैचों में सबसे ज्यादा टॉस हारे
10 – 2022 में राजस्थान रॉयल्स.
10 – 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स.
09 – 2011 में मुंबई इंडियंस.
09 – 2013 में दिल्ली कैपिटलस
सीएसके ने इस सीजन में अपने 11 मैचों में से 10 में टॉस गंवाए हैं.
IPL 2024: इस समीकरण से अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
IPL 2024: एमएस धोनी का नया लुक वायरल, धर्मशाला पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
चोट के कारण नहीं खेल रहे शिखर धवन
शिखर धवन चोट से उबर नहीं पाए हैं और रविवार के मुकाबले में भी सैम करन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. करन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. दिन का खेल है, कोशिश जीत की रहेगी और देखना होगा कि पिच कैसे असर डालती है. इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. इसी टीम के साथ हमने दो शानदार जीत दर्ज की है. आज जीतने के लिए हमें अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करना होगा.
10 टॉस हारने पर गायकवाड़ ने कही यह बात
टॉस के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हम बस अपनी प्रक्रिया पर कायम हैं और छोटी-छोटी चीजों को सही कर रहे हैं. हम विपक्षी टीम के ट्रैक रिकॉर्ड को नहीं देखते हैं. हम खुद पर ध्यान केंद्रित करते हैं. हम यह देखते हैं कि हम क्या सही कर सकते हैं. इस सीजन में बहुत सारी चोटों के कारण जबरदस्ती बदलाव करने पड़े हैं. इसलिए हमें अपनी टीम में बदलाव करना पड़ा है. टॉस हारने पर गायकवाड़ ने कहा कि 10 टॉस हारना लेकिन 5 गेम जीतना सकारात्मक है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प : प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विधाथ कवरप्पा, ऋषि धवन.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प : समीर रिजवी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी.