MS Dhoni की कप्तानी छोड़ने पर कोच फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान कहा, ‘सीएसके तैयार नहीं थी…’
IPL 2024 सीजन के पहले मैच से एक दिन पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी. उन्होंने अपनी जगह टीम का नया कप्तान ऋतुराज को नयुक्त कर दिया. जिसपर अब टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'सीएसके तैयार नहीं थी...'
IPL 2024 का आगाज आज यानी 22 मार्च से हो रहा है. IPL 2024 के पहले मुकाबले में पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. ये पहली बार देखने को मिल रहा है की सीजन का पहला मुकाबला, पिछले सीजन के विजेता और उपविजेता के बीच नहीं खेला जा रहा है. बल्कि विजेता और दूसरी टीम के बीच खेला जा रहा है. एमएस धोनी ने चेन्नई की कमान ऋतुराज के हाथों में दे दी है. वहीं टीम की कप्तानी छोड़ने पर सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिस पर अब चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘हम साल 2022 में इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. उस समय हमें लगा भी नहीं था कि एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम की कमान छोड़ देंगे. मगर इस बार हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे और हमें मालूम था कि वह इस बार टीम की कमान छोड़ देंगे.’
IPL 2024: हमें नहीं पता था कि एमएस पद छोड़ देंगे: फ्लेमिंग
फ्लेमिंग ने कहा, ‘पिछली बार जब एमएस ने कप्तानी छोड़ी थी, तो यह हमारे लिए चौंकाने वाला था और हमें नहीं पता था कि एमएस पद छोड़ देंगे. लेकिन इस बार हम जानते थे. हम अपनी टीम के लिए नए कप्तान की तलाश कर रहे थे और इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे थे. एमएस धोनी के बिना हम अधूरे हैं. लेकिन युवाओं पर भरोसा करने से हमें अच्छा फायदा हुआ है. मैंने नेतृत्व और कप्तानी के बारे में रुतु (गायकवाड़) जैसे युवाओं से पहले ही बात कर ली है.’ फ्लेमिंग ने अपनी बातों को आगे रखते हुए कहा, ‘यह उनके लिए टीम का नेतृत्व करने का एक शानदार अवसर है.’
IPL 2024: गायकवाड़ ने एमएस धोनी को लेकर ये कहा
गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कप्तान बनने के बाद सभी के सामने एक शॉर्ट वीडियो में अपनी मन की बात रखी, उन्होंने कहा, ‘यह एक विशेष अधिकार है. इससे भी अधिक, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हमारे पास जिस तरह की टीम है. उसे देखते हुए मैं टीम की कमान संभालने के लिए काफी उत्साहित हूं. मेरे टीम में सभी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. इस लिए मुझे टीम को लेकर चलने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है. अपनी बात को आगे रखते हुए गायकवाड़ ने कहा कि ‘आईपीएल में कप्तान के रूप में उनके पहले सीजन में उन्हें एमएस धोनी, जड़ेजा और रहाणे जैसे काफी अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिलेगा. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. मैं इसका आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं.’
एक युग का अंत
एमएस धोनी के पद से हटने के साथ ही एक युग का अंत हो गया. एमएस धोनी अपनी टीम की कमान साल 2008 से संभालते आ रहे थे. जिसके बाद उन्होंने साल 2022 में टीम की कमान जडेजा के हाथों में दे दी थी. जिसके बाद जडेजा ने आईपीएल 2022 सीजन के अंत से पहले एमएस धोनी को उनकी कप्तानी वापस दे दी थी. इस बार जैसे ही एमएस धोनी ने अपनी टीम की कमान गायकवाड़ के हाथों में दी, वैसे ही एक युग का अंत हो गया. सभी टीमें अब नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. मुंबई इंडियंस की कमान भी अब हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. वहीं गुजरात टीम की कमान यशस्वी जायसवाल संभाल रहे हैं.