CSK vs RR, IPL 2024: कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के धैर्यपूर्ण पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को चेपॉक के मैदान में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत ने सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. सीएसके इस समय अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करने हुए राजस्थान ने सीएसके को जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य दिया. सीएसके की शुरुआत हालांकि खराब रही. सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र चौथे ओवर में पवेलियन लौट गए. रचिन ने 18 गेंद पर 27 रन बनाए. उन्होंने 18 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्का जड़ा.
गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी
दूसरे छोर पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने समझदारी भरी पारी खेली और उन्होंने नाबाद रहकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने 41 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा केवल डेरिल मिचेल की 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. उन्होंने 13 गेंद पर 22 रन बनाए. इन तीनों के अलावा सीएसके का दूसरा कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. स्टेडियम में फैंस एमएस धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार करते रह गए, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.
IPL 2024: अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार के परिवार से मिले विराट कोहली, देखें दिल छू लेने वाला VIDEO
अश्विन ने चटकाए दो विकेट
राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए. उनके अलावा नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली. ट्रेंट बोल्ट सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 10.3 की इकॉनमी से रन लुटाए. 10 की औसत से संदीप शर्मा ने भी रन दिए. दोनों को कोई सफलता नहीं मिली. पहली पारी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अपनी टीम को धीमी शुरुआत दी. दोनों ने पावर प्ले में केवल 42 रन बनाए. पूरी पारी में रनों की गति धीमी ही रही.
जायसवाल और बटलर ने की धीमी शुरुआत
यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद पर 24 रन बनाए. जबकि बटलर 25 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. दोनों सलामी बल्लेबाजों को सीएसके के अनकैप्ड गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने आउट किया. कप्तान संजू सैमसन को भी सिमरजीत ने ही पवेलियन भेजा. इन फॉर्म बल्लेबाज सैमसन 19 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग ने नाबाद 47 रन बनाकर राजस्थान की टीम को 141 के स्कोर तक पहुंचाया. उनका कुछ देर तक साथ ध्रुव जुरेल ने दिया. जुरेल ने 18 गेंद पर 28 रन बनाए. सीएसके की ओर से सिमरजीत के अलावा तुषार देशपांडे ने दो विकेट चटकाए. उन्हें दोनों सफलता आखिरी ओवर की दो लगातार गेंद पर मिली.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना.
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.