IPL 2024: CSK vs DC मैच से पहले जानें, विशाखापट्टनम के मौसाम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं विशाखापट्टनम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | March 31, 2024 11:43 AM
an image

IPL 2024 में शनिवार की तरह ही रविवार को भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की बात की जाए तो, चेन्नई ने आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी जगह पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर बनाई हुई है. वहीं बात करें दिल्ली कैपिटल्स की तो, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली दो हार के बाद पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर है. आज दिल्ली को अपनी पहली जीत की तलाश होगी वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान विशाखापट्टनम का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं विशाखापट्टनम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान विशाखापट्टनम का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं रविवार शाम को खेल शुरू होने के आसपास विजाग में तापमान 30°C के आसपास रहेगा. मध्यम हवा की गति लगभग 18 किमी/घंटा होगी और आर्द्रता का स्तर 68 प्रतिशत होगा. रिपोर्ट देख के ये प्रतीत हो रहा है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

विजाग की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है क्योंकि इसकी सतह सपाट है. जब गेंद नई होगी तो तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी, लेकिन एक बार गेंद पुरानी हो जाएगी तो गेंद स्पिन गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार हो जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनेगी.

IPL 2024: दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार

IPL 2024: चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर। शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगारगेकर, अरवेल्ली अवनीश

Exit mobile version