15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024, CSK vs GT: सीएसके ने गुजरात को 63 रनों से हराया, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के अपने दूसरे लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों के बड़े अंतर से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.

IPL 2024, CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. सोमवार को लीग मुकाबले में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले मुकाबले में सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर को हराया था. इस जीत के साथ सीएसके की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. अपने नये कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. एमएस धोनी ने सीजन शुरू होने से कुछ ही दिन पहले गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी. हालांकि धोनी एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अब भी टीम का हिस्सा हैं.

IPL 2024: कप्तान गायकवाड़ शानदार लय में

सीएसके ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 206 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. रचिन रवींद्र ने पावरपले में अपने कौशल का भरपूर इस्तेाल किया और खुलकर हवाई शॉट खेले. उन्होनें 20 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 46 रन बनाए. उन्होंने और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (46) के साथ पहले विकेट के लिए 32 गेंद में 62 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत कर कराई. दूबे ने अपनी पारी के दम पर टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है.

IPL 2024: गुजरात की खराब शुरुआत

207 रनों के जवाब में गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इस टीम ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाएं. इसके बाद टीम इन झटकों से उबर ही नहीं सकी और 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. साई सुदर्शन 37 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. दीपक चाहर ने 28 रन देकर दो विकेट लेकर गुजरात की बल्लेबाती को ध्वस्त कर दिया. चाहर ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को तीसरे ही ओवर में आउट किया. इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 21 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

IPL 2024: देशपांडे ने की शानदार गेंदबाजी

विजय शंकर 12 गेंद ही खेल सके और डेरिल मिचेल का शिकार हाने से पहले उन्होंने केवल 12 रन बनाए. गुजरात का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 55 रन था. मध्यक्रम के बल्लेबाज इस दबाव को छेल नहीं पाए और अपनी टीम को वल लय नहीं दे पाए, जो जीम के लिए जरूरी थी. 10 ओवर तक गुजरात टाइटंस का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था. इसके बाद उन्हें जीत के लिए 60 गेंद पर 127 रन बनाने थे. तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए.

IPL 2024: रहाणे ने पकड़ा मिलर का शानदार कैच

देशपांडे की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने डेविड मिलर (21 रन) का शानदार कैच लपका. इस गेंदबाज ने फिर अजमतुल्लाह ओमरजई के रूप में दूसरा विकेट चटकाया. माथिशा पाथिराना ने इस दौरान साई सुदर्शन की पारी समाप्त की. मुस्तफिजुर रहमान ने फिर राशिद खान और राहुल तेवतिया के रूप में दो विकेट झटक लिए. रचिन ने अपने स्ट्रोक्स से सभी का भरपूर मनोरंजन किया. हालांकि वह फिर अपने अर्धशतक से चूक गए. रचिन ने कुछ शानदार कवर ड्रावव भी लगाए. खैर शुभमन को अगले मैच में जीत की उम्मीद होगा.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें