IPL 2024, CSK vs GT: सीएसके ने गुजरात को दिया 207 रनों का लक्ष्य, शिवम दुबे ने जड़ा पचासा

IPL 2024 CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजराट टाइटंस को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया है. रचिन रवींद्र ने कमाल की पारी खेलते हुए 20 गेंद पर 46 रन बना डाले.

By AmleshNandan Sinha | March 27, 2024 12:00 AM

IPL 2024, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. छठे ओवर में रचिन 20 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. उनको राशिद खान ने आउट किया. शिवम दुबे ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को पहला झटका रचिन रवींद्र के रूप में छठे ओवर में लगा. रवींद्र 46 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद गायकवाड़ ने अजिंक्य रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. हालांकि रहाणे केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए.

IPL 2024: शिवम दुबे ने जड़ा पचासा

शिवम दुबे मैच के हीरो निकले. उन्होंने 23 गेंद पर 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली. शिवम ने अपनी पारी में छक्कों की बौझार कर दी. उन्होंने पांच चौके और दो चौके लगाए. दुबे और रुतुराज गायकवाड़ की साझेदारी महज 23 रनों की रही. गायकवाड़ के आउट होने के बाद डेरिल मिचेल क्रीज पर आए. उन्होंने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 20 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने रवींद्र के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की.

IPL 2024: राशिद खान ने चटकाए 2 विकेट

डेथ ओवरों में समीर रिजवी और रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी क्लास का दर्शन कराया. दोनों ने अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया. रिजवी 6 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. जबकि जडेजा 3 गेंद पर 7 रन बनाकर आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. गुजरात की ओर से सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवर में 49 रन जरूर लुटाए, लेकिन दो विकेट चटकाए. साई किशोर स्पेंशर जॉनसन और मोहित शर्मा को एक-एक सफलता मिली. उमेंश यादव सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की और 27 रन लुटाए. उनको कोई सफलता नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version