Loading election data...

IPL 2024: CSK vs GT मैच से पहले जानें, चेन्नई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं कि चेन्नई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | March 26, 2024 9:13 AM
an image

IPL 2024 का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. वहीं गुजरात टाइटंस  ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर, जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. दोनों टीम आज अपना एक-एक मुकाबला जीतकर अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. जहां चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज संभाल रहे हैं वहीं गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. अब देखना ये है की कौन सी टीम आज अपने दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करती है. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान चेन्नई का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी तो चलिए जानते हैं कि चेन्नई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच की मदद आम तौर पर बल्लेबाजों को मिलती है. गेंद सतह से टकराकर सही उछाल के साथ बल्ले तक पहुंचती है. जिसके कारण इस मैदान पर लंबे लंबे छक्के और अधिक बाउंड्री देखने को मिलती है. वहीं समय के साथ इस पिच की मदद स्पिनरों को भी मिलती है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनना अधिक पसंद करती है.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान चेन्नई का मौसम बिलकुल साफ रहेगा. बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. वहीं तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी. आर्द्रता का स्तर 70% के बीच रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की रिपोर्ट से साफ प्रतीत हो रहा है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर। शेख रशीद, मोईन अली, निशांत सिंधु, मिशेल सैंटनर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगारगेकर, अरवेल्ली अवनीश

IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम

रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल (सी), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकांडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, जयंत यादव

Exit mobile version