लखनऊ से हिसाब बराबर करने उतरेगी CSK, जानें हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11
IPL 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में उतरेंगे. वहीं दोनों टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन की बात की जाए तो, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अभी तक कुल सात मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को चार मुकाबलों में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स चार जीत और तीन हार के साथ प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें, लखनऊ सुपर जायंट्स की तो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी इस सीजन में कुल सात मुकाबले खेले हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स को भी चार मुकाबलों में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. चार जीत और तीन हार के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर काबिज है. आज दोनों टीम अपना आठवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स को आज अपनी पांचवी जीत की तलाश होगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स आज मुकाबले में जीत दर्ज करके जीत का पंजा खोलना चाहेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से लखनऊ ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी एक मुकाबले जीते हैं. वहीं एक मुकाबला बिना किसी रिजल्ट का रहा था. आज दोनों टीम अपना पांचवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. अब देखना ये है कि कौन सी टीम किस टीम पर चढ़ाई करती है.
IPL 2024: पिछले मुकाबले में लखनऊ ने दर्ज की थी जीत
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है. लखनऊ को इस जीत से बड़ा फायदा मिला है. सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था. लखनऊ ने उस लक्ष्य को 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा. केएल राहुल ने तो बल्ले से आग उगला. उन्होंने 53 गेंद पर 82 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में राहुल ने 9 चौके और 3 छक्के जड़े. इस जीत के बाद लखनऊ अंक तालिका में सातवें से पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
Accuweather के अनुसार, मैच के दौरान चेन्नई का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. जो मैच के समय गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा. हालांकि, खिलाड़ियों को और ज्यादा गर्मी का अहसास होगा, क्योंकि आर्द्रता लगभग 80% रहेगी. हालांकि, मंगलवार शाम जब खेल शुरू होगा तब आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. मैच के दौरान लगभग 16 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद मुख्य तौर पर बल्लेबाजों का साथ देती है. वहीं समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. इसलिए इस मैदान पर हर बार हाई स्कोरिंग मैच हो ऐसा पक्का नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में यहां खेले गए अपने पहले मैच में 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 176 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया था. फिर उसने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 206 रन का बचाव किया. उन्होंने 18वें ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के 137 रन का भी पीछा किया. वहीं अब देखना ये है कि क्या चेन्नई अपने होम ग्राउंड में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर अपने हार का बदला ले पाती है या नहीं.
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमर जोसेफ, मोहसिन खान
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम
एमएस धोनी (विकेटकीपर), अरावेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल। रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्षाना, समीर रिजवी।
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल , रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा , शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद। अरशद खान.