18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चेन्नई में गरजे मार्कस स्टोइनिस, जबड़े से छीनी जीत

IPL 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया. मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस काफी जोर से गरजे. मैच के दौरान उन्होंने नाबाद शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी.

IPL 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया. मुकाबले में  लखनऊ सुपर जाइंट्स  ने शानदार जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स 211 रनों का लक्ष्य दिया. शुरुआत में तो लग रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी. मगर मुकाबले में  लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस काफी जोर से गरजे. मैच के दौरान उन्होंने नाबाद शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्होंने 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 124 रन जड़े. इस दौरान स्टोइनिस का स्ट्राइक रेट 196.83 की थी.

IPL 2024: रन-चेज के मास्टर स्टोइनिस

आईपीएल में किसी खिलाड़ी के द्वारा रन-चेज करते हुए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में  मार्कस स्टोइनिस पहले स्थान पर आ गए हैं. इनसे पहले इस लिस्ट में पहले स्थान पर पंजाब किंग्स के पॉल वल्थाटी थे. पॉल वल्थाटी ने साल 2011 में चेन्नई के खिलाफ ये कारनामा करके दिखाया था. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए मोहाली में नाबाद 120 रन बनाए थे. वहीं पॉल वाल्थाटी को पछाड़ते हुए मार्कस स्टोइनिस 124 रन के साथ इस सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं.
आईपीएल रन-चेज में उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर
124* – मार्कस स्टोइनिस (एलएसजी) बनाम सीएसके, चेन्नई, 2024
120* – पॉल वाल्थाटी (पीबीकेएस) बनाम सीएसके, मोहाली, 2011
119 – वीरेंद्र सहवाग (डीसी) बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2011
119 – संजू सैमसन (आरआर) बनाम पीबीकेएस, मुंबई डब्ल्यूएस, 2021
117* – शेन वॉटसन (सीएसके) बनाम एसआरएच, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018 फाइनल

IPL 2024: लखनऊ के लिए एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने स्टोइनिस

चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टोइनिस ने नाबाद 124 रन बनाए. 124 रन के साथ ही स्टोइनिस लखनऊ के लिए एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में पहले स्थान पर क्विंटन डी कॉक हैं. उन्होंने एलएसजी के लिए एक मैच में खेलते हुए सबसे अधिक रन बनाए हैं. क्विंटन डी कॉक ने साल 2022 में मुंबई में खेले गए एलएसजी बनाम केकेआर मुकाबले के दौरान ये कारनामा करके दिखाया था. केकेआर के खिलाफ उन्होंने उस मैच में नाबाद 140 रन की पारी खेली थी. वहीं इस सूची में स्टोइनिस नाबाद 124 रन के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
एलएसजी के लिए उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर
140* – क्विंटन डी कॉक बनाम केकेआर, मुंबई डीवाईपी, 2022
124* – मार्कस स्टोइनिस बनाम सीएसके, चेन्नई, 2024
103* – केएल राहुल बनाम एमआई, ब्रेबॉर्न, 2022
103* – केएल राहुल बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस , 2022
89* – मार्कस स्टोइनिस बनाम एमआई, लखनऊ, 2023

IPL 2024: जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने ये कहा

मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, ‘बहुत खास, खासकर जब यह इस तरह का मैच हो. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम मैच में काफी पीछे थे, इसलिए इसे (टारगेट) हासिल करना बहुत खास था. यह एक नई शुरुआत थी, दोनों टीमों ने 0 से शुरुआत की. यहां अलग-अलग परिस्थितियां हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी शुरुआत की और हमें दबाव में डाल दिया. यहां 170-180 का स्कोर बहुत अच्छा होता, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें