IPL 2024: CSK vs LSG मैच से पहले जानें, लखनऊ के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 34वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं लखनऊ के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | April 19, 2024 1:00 PM
an image

IPL 2024 का 34वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में उतरेंगे. वहीं दोनों टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन की बात की जाए तो, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अभी तक कुल छह मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को चार मुकाबलों में जीत और दो मुकाबों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स चार जीत और दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें, लखनऊ सुपर जायंट्स की तो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अभी तक कुल छह मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने तीन  मुकाबलों में जीत, वहीं तीन मुकाबलों में हार का सामना किया है. आज दोनों टीम अपना सातवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स को आज अपनी चौथी जीत की तलाश होगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स आज मुकाबले में जीत दर्ज करके, जीत का पंजा खोलना चाहेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं लखनऊ के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 30% आर्द्रता के साथ 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि शुक्रवार को ओस बड़ी भूमिका नहीं निभा सकती है. रिपोर्ट देखकर ये काहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना  रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. मैच में इस पिच की मदद मुख्य तौर पर बल्लेबाजों का साथ देती है. समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. इस सीजन में लखनऊ में पहली पारी का औसत स्कोर 175 रहा है, जो कि कुछ अन्य मैदानों की तुलना में लगभग 15 रन कम है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे , शिवम दुबे , मोइन अली , रवींद्र जडेजा , समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा , मार्कस स्टोइनिस , निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई , यश ठाकुर, शमर जोसेफ, मोहसिन खान

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम

एमएस धोनी (विकेटकीपर), अरावेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल। रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्षाना, समीर रिजवी।

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल , रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा , शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद। अरशद खान.

Exit mobile version