IPL 2024: CSK vs PBKS मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11
IPL 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें, ये दोनों टीम खेले जा रहे आईपीएल के 17वें सीजन में पहली दफा आमने-सामने आ रही हैं. इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो, चेन्नई टीम का प्रदर्शन इस सीजन में कमाल का रहा है. टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 5 मुकाबलों में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पांच जीत और चार हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें, पंजाब किंग्स की तो, पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा है. पंजाब ने भी इस सीजन में अभी तक कुल नौ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 3 मुकबलों में जीत और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. तीन जीत और छह हार के साथ पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर काबिज है. आज दोनों टीम अपना 10वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना यह है कि होने वाले मुकाबले में किस टीम का बल्ला बोलता है और किस टीम की फिरकी रंग लाती है. चलिए मैच से पहले जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स टीम का पलड़ा भरी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से चेन्नई ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब किंग्स को 13 मुकाबलों में जीत मिली है. आज दोनों टीम अपना 29 मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. पंजाब किंग्स को आज चेन्नई के खिलाफ अपनी 14वीं जीत की तलाश होगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपनी इस जीत की लय को कायम रखना चाहेगी.
खेले गए मैच: 28
चेन्नई सुपर किंग्स जीते: 15
पंजाब किंग्स जीते: 13
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान चेन्नई का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. आर्द्रता का स्तर लगभग 80-85 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को आज एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
चेपॉक अपनी धीमी सतह के लिए प्रसिद्ध रहा है, लेकिन इस सीजन में केवल एक मुकाबले को छोड़कर, इसे बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पाया गया है. फिर भी, स्पिनरों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है, जबकि तेज गेंदबाज सफल होने के लिए धीमी गेंदों और वाइड यॉर्कर पर भरोसा करना चाहेंगे. बल्लेबाजों को, विशेषकर पावरप्ले ओवरों के दौरान, अपने स्कोरिंग अवसरों को अधिकतम करने के लिए मैदानी प्रतिबंधों का फायदा उठाने की आवश्यकता होगी. टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान।
IPL 2024: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह/शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम
जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, तनय त्यागराजन, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, क्रिस वोक्स, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिखर धवन
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम
अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर। शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश, रिचर्ड ग्लीसन.