Loading election data...

IPL 2024: MS Dhoni ने अनुज रावत को किया शानदार रन आउट, देखें वीडियो

IPL 2024 का आगाज चेन्नई और बेंगलुरु के मैच के साथ हुआ. मैच के दौरान एमएस धोनी ने अनुज रावत को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर कमाल का रन आउट किया.

By Vaibhaw Vikram | March 23, 2024 3:50 PM

IPL 2024 का आगाज चेन्नई और बेंगलुरु के मैच के साथ हुआ. पहले मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वहीं टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के तरफ से 20 ओवर की आखिरी गेंद पर एमएस धोनी ने  अनुज रावत को कमाल का रन आउट किया. मैच में अनुज रावत ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. बल्लेबाजी के दौरान अनुज रावत ने 25 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली. महर वो अपने अर्धशतक से चूक गए. क्योंकि वह आखिरी ओवर की आखिरी गेंद के समय नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे. रन भागने के क्रम में एमएस धोनी ने उन्हें कमाल का रन आउट कर दिया. जिसके बाद एमएस धोनी मुस्कुराते हुए नजर आए. आप इस रन आउट की वीडियो नीचे देख सकते हैं.

IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस ने टीम को दी शानदार शुरुआत

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम के तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने आईपीएल 2024 सीजन का पहला चौका भी लगाया. अपनी बल्लेबाजी के दौरान डु प्लेसिस ने 23 बॉल पर 35 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल है.

IPL 2024: रहाणे और रचिन ने मिलकर पकड़ा कोहली का शानदार कैच

आईपीएल 2024 में खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने कमाल की गेंदबाजी की. मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी गेंदबाजी के दम पर बेंगलुरू के सभी दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मुस्तफिजुर रहमान ने अपने पहले दो ओवर में बेंगलुरु के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर कोहली बाउंड्री पर आउट हो गए. मुस्तफिजुर रहमान ने 12वें ओवर में बाउंसर फेंकी, जिस पर कोहली ने हुक कर डीप मिड-विकेट की ओर शॉट खेला. बॉल मिड-विकेट बाउंड्री पर खड़े अंजिक्य रहाणे के पास गई जिसके बाद रहाणे ने कैच को पकड़ा और आईपीएल में डेब्यू कर रहे रचिन रविंद्र के तरफ फेंका जिसके बाद रचिन ने उस कैच को पकड़कर विराट को आउट कर दिया.

IPL 2024: कोहली ने धोनी को पिच पर लगाया गले

कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने पिच पर आते ही एमएस धोनी को गले  से लगा लिया. दोनों ने काफी देर तक पिच पर बातचीत की और फिर मैच शुरू हो गया. बल्लेबाजी के दौरान कोहली ने 20 गेंदों में 21 रन की पारी खेली. जिसमें एक छक्का शामिल है.

Next Article

Exit mobile version