IPL 2024: CSK vs RR मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11
IPL 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान दोपहर तीन बजे मैदान में आएंगे. इस सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. टीम ने सीजन में अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 8 मुकाबलों में मिली है. वहीं टीम को तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आठ जीत और तीन हार के साथ राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन ठीक ठाक रहा है. टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को छह मुकाबलों में जीत और छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. छह जीत और छह हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं चेन्नई आज राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपनी जगह प्लेऑफ में सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के मन में भी कुछ इसी प्रकार के ख्याल चल रहे होंगे. होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स टीम का पलड़ा भारी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 13 मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किए हैं. आज दोनों टीम अपना 29वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना ये हैं कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती हैं और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान चेन्नई का मौसम खराब रहेगा. रविवार को चेन्नई का तापमान तकरीबन 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसके अलावा आर्द्रता 69 फीसदी रहने का अनुमान है. साथ ही बारिश के आसार तकरीबन 6 फीसदी हैं. यानी, इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
आईपीएल में चेपॉक की पिच का मिजाज बदलता रहा है. इस मैदान पर कई मैचों में खूब रन बने हैं, तो कई मैचों में पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हुई है. लिहाजा, इस पिच के मिजाज को समझना आसान नहीं है. इस सीजन पहली पारी का एवरेज स्कोर 183 रन रहा है. साथ ही 6 मैचों में 4 बार रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन अगर बल्लेबाज कुछ वक्त क्रीज पर बिता लें तो रन बनाना आसान हो जाता है.
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान और युजवेंद्र चहल.
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद। अरवेल्ली अवनीश, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, रिचर्ड ग्लीसन, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, आरएस हंगरगेकर, निशांत सिंधु, महेश थीक्षाना
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स टीम
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, कुलदीप सेन, तनुष कोटियन , टॉम कोहलर-कैडमोर, कुणाल सिंह राठौड़, नवदीप सैनी, केशव महाराज, शिम्रोन हेटमायर, नंद्रे बर्गर, ध्रुव जुरेल, आबिद मुश्ताक