IPL 2024: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम

IPL 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रहे हैं. मुकबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

By Vaibhaw Vikram | May 12, 2024 3:06 PM
an image

IPL 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रहे हैं. मुकबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. टीम ने सीजन में अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 8 मुकाबलों में मिली है. वहीं टीम को तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आठ जीत और तीन हार के साथ राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन ठीक ठाक रहा है. टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को छह मुकाबलों में जीत और छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. छह जीत और छह हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं चेन्नई आज राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपनी जगह प्लेऑफ में सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के मन में भी कुछ इसी प्रकार के ख्याल चल रहे होंगे.

IPL 2024: रुतुराज ने टॉस हारकर ये कहा

ओस कोई कारक नहीं है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पहले बल्लेबाजी करते हैं या गेंद. पूरे खेल के दौरान पिच एक समान रहेगी. ऐसे में आपको मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत है. हमने उन क्षेत्रों के बारे में बात की जिनमें हमें सुधार की जरूरत है. आपको अच्छे दिमाग में रहना होगा और जो अपेक्षित है उसे पूरा करना होगा. हमें सही संतुलन मिल गया है, रचिन और मैं ओपनिंग करेंगे, मिशेल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. सेंटनर की जगह थीक्षाना को टीम में जगह दी गई है.

IPL 2024: संजू सैमसन ने टॉस जीतकर ये कहा

हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. अच्छा विकेट लग रहा है, ओस की उम्मीद नहीं है. परिस्थितियाँ और मौसम बदलने से उसके अनुकूल ढलने का समय मिल गया. इस खेल में अपना सब कुछ झोंकने की जरूरत है. जो हमारे लिए कारगर रहा, उस पर कायम रहने की जरूरत है. हमें अपनी बुनियादी प्रक्रियाओं को करने की जरूरत है, बस नियंत्रणीय चीजों का ध्यान रखना है. एक बल्लेबाज के तौर पर प्रदर्शन करने की जरूरत है, खुशी महसूस करने के लिए परिणाम आपके अनुरूप होने चाहिए. ज्यूरेल वापस आ गया है.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स टीम का पलड़ा भारी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 13 मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किए हैं. आज दोनों टीम अपना 29वां मुकाबला खेल रही है. अब देखना ये हैं कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती हैं और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद। अरवेल्ली अवनीश, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, रिचर्ड ग्लीसन, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, आरएस हंगरगेकर, निशांत सिंधु, महेश थीक्षाना

राजस्थान रॉयल्स टीम

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, कुलदीप सेन, तनुष कोटियन , टॉम कोहलर-कैडमोर, कुणाल सिंह राठौड़, नवदीप सैनी, केशव महाराज, शिम्रोन हेटमायर, नंद्रे बर्गर, ध्रुव जुरेल, आबिद मुश्ताक

Exit mobile version