IPL 2024, DC vs CSK: दिल्ली ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

IPL 2024, DC vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स को पहले गेंदबाजी करनी होगी.

By AmleshNandan Sinha | March 31, 2024 9:18 PM
an image

IPL 2024, DC vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स को पहले गेंदबाजी करनी होगी. एक ओर दिल्ली जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी. वहीं, चेन्नई के गेंदबाज दिल्ली को एक छोटे स्कोर पर रोकने का प्रयास करेंगे. दिल्ली आज जीत का पूरा प्रयास करेगी, लेकिन चेन्नई की टीम काफी मजबूत है और हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. चेन्नई ने अपने दो में से दोनों मुकाबले जीते हैं और टेबल में टॉप पर है. वहीं, दिल्ली को अब भी पहली जीत का इंतजार है. कप्तान ऋषभ पंत साल भर बाद मैदान पर वापसी कर चुके है, लेकिन अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है.

IPL 2024: ऋषभ पंत ने कही यह बात

टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है, हम इसे बैटिंग ट्रैक के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं और बोर्ड पर ढेर सारे रन बनाना चाहते हैं. घरेलू मैदान पर चेन्नई को मैच खेलने से मुझे लगता है कि बहुत फर्क पड़ता है. लेकिन हमने यहां अभ्यास किया. हम यहां आए और इस विकेट पर 10 दिन बिताए. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. कुलदीप को चोट लगी है, पृथ्वी शॉ अंदर आए हैं. रिकी भुई बाहर गए हैं और ईशांत शर्मा अंदर आए हैं.

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने कही यह बात

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि यहां पहला गेम हो रहा है. इस पिच के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. देखें यह कैसे आगे बढ़ता है. योजना वही रहती है. चीजों को सरल रखें और उन व्यक्तिगत क्षणों, व्यक्तिगत लड़ाइयों को जीतने का प्रयास करें. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं. कप्तानी पर उन्होने कहा कि मैंने इसे अपने राज्य की टीम के लिए और भारत के लिए भी कई बार किया है, साथ ही मेरी मदद के लिए कुछ अनुभवी लोग भी मेरे साथ हैं.

IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर : सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान
इंपैक्ट प्लेयर : शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिशेल सेंटनर

Exit mobile version