IPL 2024 में रविवार को चेन्नई और दिल्ली के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. मुकाबले में चेन्नई को दिल्ली के हाथों 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में एमएस धोनी इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी के लिए उतरे. पुराने लुक में एमएस धोनी, पुरानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आए. भले ही एमएस धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए पर उन्होंने ये सभी को जरूरत बता दिया कि वह पहले से काफी फिट हैं और आगे होने वाले मुकाबलों में धमाल भी मचा सकते हैं. वहीं बात करें चोट से वापसी कर रहे ऋषभ पंत की तो, पंत ने मुकाबले के दौरान शानदार अर्धशतक जड़ा. पंत ने बल्लेबाजी के दौरान 32 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए. वहीं पंत अच्छी विकेटकीपिंग करते हुए भी दिखे. पंत ने किपींग के दौरान एमएस धोनी की तरह ‘नो लुक रन आउट’ भी की. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रही है.
IPL 2024: पंत ने किया ‘नो लुक रन आउट’
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत की तरफ 49 नंबर की जर्सी पहले फील्डर मुकेश कुमार ने थ्रो किया. वहीं अजिंक्य रहाणे रन भागते हुए पंत की तरफ आए. पंत ने बिना विकेट को देखे एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह अजिंक्य रहाणे को रन आउट करने का प्रयास किया, पंत की स्टंपिंग तो सही रही परंतु तब तक रहाणे डाइव लगते हुए सीमा रेखा तक पहुंच जाते हैं.
IPL 2024: एमएस धोनी ने की बल्लेबाजी
एमएस धोनी दिल्ली के खिलाफ इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे. एमएस धोनी के आते ही पूरा स्टेडियम शोर से भर गया. एमएस धोनी ने मैदान पर आते ही अपनी पहली गेंद पर चौका जड़ा. जिसके बाड एमएस धोनी काफी आक्रामक रुक से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. एमएस धोनी ने इनिंग की आखिरी ओवर में 20 रन बनाए. उन्होंने आखिरी ओवर की पहले गेंद पर चौका जड़ा. जिसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर एनरिक नॉर्टजे को एक हाथ से छक्का जड़ा.
IPL 2024: धोनी के नारों से गूंजा स्टेडियम
एमएस धोनी को आईपीएल 2024 सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने आता देख पूरा स्टेडियम खुश हो गया. 17वें ओवर में जैसे ही धोनी ने मैदान में एंट्री की पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी, माही-माही और थाला के नारों से गूंज गया. सीएसके को जीत के लिए 23 गेंद में 72 रन बनाने थे. ऐसे में धोनी ने मुकेश कुमार के खिलाफ पहली गेंद पर चौका जड़कर शुरुआत की और दर्शकों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया.