इन पांच कारणों से जीती दिल्ली, देखें रिपोर्ट

IPL 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने शानदार जीत दर्ज की. चलिए जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स टीम की जीत की पांच कारण.

By Vaibhaw Vikram | April 25, 2024 12:31 PM

IPL 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने शानदार जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया. बल्लेबाजी के दौरान पंत ने गुजरात के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.  पंत ने इस दौरान गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को आड़े हाथों लिया और उनकी जमकर पिटाई की. वहीं मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग भी कमाल की रही. चलिए जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स टीम की जीत की पांच कारण.

IPL 2024: पंत ने की शानदार बल्लेबाजी

आईपीएल 2024 में खेले गए 40वें मुकाबले में ऋषभ पंत कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. ऋषभ पंत आईपीएल में किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम थी. विराट कोहली ने साल 2013 में उमेश यादव की पिटाई की थी. वहीं, ऋषभ पंत ने एक मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की गेंदबाजी में 7 छक्के लगाए.

IPL 2024: रसिख सलाम ने की शानदार गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के 225 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 के स्कोर पर पहुंच गई थी. उस समय क्रीज पर राशिद खान 3 गेंदों पर 2 रन और साई किशोर 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर मौजूद थे. डीसी के सामने सिर्फ राशिद को आउट करने की चुनौती थी. जिसके बाद 19वें ओवर में रसिख सलाम गेंदबाजी के लिए आए और अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने दूसरी ही गेंद पर रशीद को कैच आउट कर दिया. रशीद के आउट होते ही गुजरात के हाथों से मैच पूरी तरह से फिसल गया.

IPL 2023 की स्ट्रीमिंग मामले को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को भेजा समन

IPL 2024: शानदार फील्डिंग

गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी. दिल्ली के तरफ से आखिरी ओवर फेंकने के लिए मुकेश आए.  5वीं गेंद पर राशिद खान ने छक्का लगाकर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की धड़कनें बढ़ा दी थी. आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी. राशिद खान ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला मगर गेंद सीमा रेखा को पार ना कर सकी. सीमा रेखा पर फील्डिंग कर रहे ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार कैच पकड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई.

IPL 2024: मोहित शर्मा की खराब गेंदबाजी

खेले गए मुकाबले में मोहित शर्मा अपनी टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए. मोहित शर्मा ने चार ओवर में कुल 73 रन खर्च किए. आईपीएल के इतिहास में इससे पहले किसी गेंदबाज ने एक मैच में इतने रन नहीं लुटाए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड बासिल थंपी के नाम था उन्होंने एक मैच में 70 रन खर्च किए थे. वहीं तीसरे स्थान पर यश दयाल हैं. जिन्होंने आईपीएल में केकेआर के खिलाफ 69 रन लुटाए थे.
एक आईपीएल मैच में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज
0/73 – मोहित शर्मा बनाम डीसी*
0/70 – बासिल थम्पी बनाम आरसीबी
0/69 – यश दयाल बनाम केकेआर
1/68 – रीस टॉपले बनाम एसआरएच
0/66 – क्वेना मफाका बनाम एसआरएच
1/66 – अर्शदीप सिंह बनाम एमआई
0/66 – मुजीब जादरान बनाम एसआरएच
0/66 – इशांत शर्मा बनाम सीएसके

IPL 2024: गुजरात का खराब शुरुआत

मुकाबले में गुजरात टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा. गुजरात टीम के सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान शुभमन गिल अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. टीम को पहला झटका कप्तान के रूप में ही लगा. शुभमन गिल केवल छह रन ही बना सके. शुभमन गिल के अलावा टीम के कई बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आए. टीम के पांच बल्लेबाज तो ऐसे थे जिन्होंने 20 का भी आंकड़ा भी पार नहीं किया.

मोहित शर्मा बने आईपीएल के सबसे खर्चीले गेंदबाज, इस बल्लेबाज ने की जमकर पिटाई

Next Article

Exit mobile version