IPL 2024: DC vs GT मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

By Vaibhaw Vikram | April 24, 2024 2:20 PM

IPL 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में उतरेंगे. वहीं दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो, दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल आठ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बात करें, गुजरात टाइटंस की तो, गुजरात टाइटंस  की  इस सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. बता दें, गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अभी तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को चार मुकाबलों में जीत और चार मुकाबलों में हार का सामान करना पड़ा है. चार जीत और चार हार के साथ गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर काबिज है. वहीं दोनों टीम आज अपना नौवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है.  अब देखना ये हैं की कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें किसी भी टीम का पलड़ा भरी नहीं है. अभी तक दोनों टीम के बीच चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स ने दो और गुजरात ने भी दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. आज दोनों टीम अपना पांचवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखां ये हैं कि कौन सी टीम कइस टीम पर चढ़ाई करती है.    

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. बारिश कुी कोई संभावना नहीं है. तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 22 प्रतिशत के आसपास रहेगी. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमी को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

IPL 2024: इन तीन कारणों से हारी CSK, जानें पूरा माजरा

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद मुख्य तौर पर बल्लेबाजों को मिलती है. वहीं समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. समय के साथ यहां की पिच स्लो हो जाती है. जिसको देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है और सामने वाली टीम को कम के स्कोर पर रोकना चाहेगी.

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार.

Happy Birthday Sachin Tendulkar: IPL में कभी नहीं लगी सचिन की बोली, जानें वजह

IPL 2024: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा, केन विलियमसन, साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा, जोशुआ लिटिल, अभिनव मनोहर, जयंत यादव, उमेश यादव, मैथ्यू वेड

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम

डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, शाई होप। प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा, झाय रिचर्डसन, रिकी भुई, लिज़ाद विलियम्स, इशांत शर्मा

चेन्नई में गरजे मार्कस स्टोइनिस, जबड़े से छीनी जीत

Next Article

Exit mobile version