19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: DC vs KKR मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 में बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024 में बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे. ये मुकाबला विशाखापत्तनम में भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे. वहीं बात करें दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में खेले गए तीन मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है और दो मुकाबलों में टीम को हार का समाना करना पड़ा है. वहीं बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन की तो टीम ने अभी तक खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल पर सातवें पायदान पर है. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों एक हेड टू हेड आंकड़े की बात कि जाए तो, इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और दिल्ली ने 15 मुकाबलों को अपने नाम किया है. वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण ड्रो हो गया था. वहीं दोनों टीम आज अपना 33 मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले को जीतकर कोलकाता से अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी. अब देखना ये है कि कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है. कइस टीम का बल्ला बोलता है और किस टीम की फिरकी रंग लाती है.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान विशाखापट्टनम का मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और आर्द्रता 83 प्रतिशत तक रहेगी. बारिश की कोई संभावना नहीं होने के कारण ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

ALSO READ: Mike Tyson 58 साल की उम्र में करेंगे रिंग में वापसी, जेक पॉल से होगी फाइट

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. ये एक संतुलित पिचों में से एक है. टी20 में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 119 रन है. परंतु इस मैदान पर हमने पिछले की कई मुकाबले देख चुके हैं. यदि हम बात करे हैं दिल्ली और चेन्नई वाले मैच की तो दिल्ली ने उस मुकाबले में 191 का आंकड़ा छुआ था. विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छी चुनौती पेश कर रही है. इन परिस्थितियों को देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीमें अक्सर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनना अधिक पसंद करेगी.

ALSO READ: IPL और PSL टीमों के बीच फिर हो सकती है भिड़ंत, 10 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर:  सुमित कुमार/रसिख दार सलाम

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर:  सुयश शर्मा/वैभव अरोड़ा

ALSO READ: IPL 2024: डुप्लेसिस ने बताई कहां हुई चूक, कैसे फिसला हाथ से मैच

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा। वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, श्रीकर भरत, दुशमंथा चमीरा, अल्लाह गजनफर, नितीश राणा।

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, रिकी भुई, कुलदीप यादव, झाय रिचर्डसन, शाई होप, ललित यादव, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा

ALSO READ: IPL 2024: मयंक यादव ने बताया अपनी फिटनेस का राज, जानें कैसे रखते हैं खुद को फिट

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें