Loading election data...

IPL 2024: DC vs MI मैच से पहले जानें, दिल्ली के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दिल्ली के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | April 28, 2024 8:44 AM

IPL 2024 का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए तीन बजे मैदान में उतरेंगे. वहीं इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो, दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन ठीक-ठाक रहा है. टीम ने अभी तक कुल नौ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. चार जीत और पांच हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर है. वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो, मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को तीन मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं टीम को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. तीन जीत और पांच हार के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर काबिज है. वहीं सभी क्रिकेट प्रेमी होने वाले महामुकाबले से पहले जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली में मौसम की स्थिति गर्म और आर्द्र है. मैच के दौरान तापमान 40 डिग्री के करीब रहेगा  और  स्थितियां ‘ज्यादातर धूप और बहुत गर्म’ होंगी. दोपहर में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

दिन का खेल होने के कारण  पिच   बल्लेबाजी के लिए थोड़ी धीमी रहने की उम्मीद है. सूखी पिच के कारण स्पिनरों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद नहीं है. बल्लेबाजों को जल्दी परेशान करने के लिए तेज गेंदबाजों के लिए पर्याप्त स्विंग और मूवमेंट लाने की जरूरत है. एक दिन का अंतराल होने के कारण ओस की कोई संभावना नहीं है और इसलिए गेंद आसानी से बल्ले पर आनी चाहिए.

SRH के हार के बाद काव्या मारन का रिएक्शन वायरल, देखें तस्वीरें

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा , ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी , गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार.

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम

डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, शाई होप। प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा, झाय रिचर्डसन, रिकी भुई, लिज़ाद विलियम्स, इशांत शर्मा

100वें मैच में चमके उनादकट, फैंस बोले ‘जयदेव-जयदेव’

IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड

Next Article

Exit mobile version