IPL 2024: CSK की कप्तानी में बदलाव पर सामने आया चाहर का बयान, जानें क्या कहा
IPL 2024: इस बार आईपीएल में चेन्नई की कप्तानी एमएस धोनी की जगह टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज संभाल रहे हैं. मगर चेन्नई के तरफ से खेले गए दो मुकाबलों में मैदान पर एमएस धोनी फील्ड सेट करते हुए नजर आए. जिसपर टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का बयान सामने आया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
IPL 2024 का सातवां मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं बात की जाए चेन्नई की कप्तानी की तो अब, चेन्नई की कमान ऋतुराज संभाल रहे हैं. मगर खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में ऋतुराज के कप्तान होने के बावजूद एमएस धोनी फील्ड पर फील्डिंग सेट करते और निर्देश देते हुए नजर आए थे. जिसे देखकर वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने चेन्नई की कप्तानी भूमिका पर चुटकी भी ली थी. वहीं गुजरात के साथ भी खेले गए दूसरे मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ दृश्य देखने को मिला. मैच के बाद इसपर तेज गेंदबाज दीपक चाहर की प्रतिक्रिया सामने आई और उन्होंने इस पर अपनी ओर से स्पष्टीकरण भी दिया.
IPL 2024: मुझे माही भाई की ओर देखना है: चाहर
मंगलवार को खेले गए चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबले में भी ये पाया गया की एमएस धोनी ही फील्ड सेट कर रहे हैं. तब मैच के खतम होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने चाहर से पूछा कि वह क्षेत्ररक्षण निर्देश के लिए किसकी ओर देखते हैं? जिसका जवाब चाहर ने हस्ते हुए कि ‘मुझे माही भाई की तरफ देखना है. माही भाई और रुतुराज दोनों ही प्लेसमेंट वगैरह करते हैं. इसलिए थोड़ा भ्रम होता है कि अब कहां देखा जाए लेकिन रुतुराज अच्छा कर रहे हैं और वह आगे बढ़ रहे हैं.’
IPL 2024: चेन्नई का अगला मुकाबला 31 मार्च को
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आईपीएल 2024 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है. आईपीएल 2024 में चेन्नई ने अभी तक कुल दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की हैं. वहीं चेन्नई का अगला मुकाबला 31 मैच को दिल्ली कैपिटल्स के साथ विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. वहीं उसके बाद चेन्नई का चौथा मुकाबला पांच अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला होगा.