Loading election data...

IPL 2024: मुकेश कुमार की आंधी में उड़ा गुजरात, दिल्ली ने 89 रन पर समेटा

IPL 2024: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के तीन विकेट के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को बुधवार के आईपीएल मुकाबले में उसके ही होम ग्राउंड पर उसे 89 के स्कोर पर समेट दिया है. राशिद खान को छोड़कर गुजरात का कोई भी बल्लेबाज 20 का स्कोर पार नहीं कर […]

By AmleshNandan Sinha | April 17, 2024 10:21 PM

IPL 2024: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के तीन विकेट के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को बुधवार के आईपीएल मुकाबले में उसके ही होम ग्राउंड पर उसे 89 के स्कोर पर समेट दिया है. राशिद खान को छोड़कर गुजरात का कोई भी बल्लेबाज 20 का स्कोर पार नहीं कर पाया. यह आईपीएल के इस सीजन को सबसे छोटा स्कोर है. मुकेश कुमार के अलावा ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने दो-दो विकेट चटकाए. पावर प्ले में ही गुजरात के 4 टॉप बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. गुजरता के 8 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला एकदम सही साबित हुआ. उनके गेंदबाजों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के किसी भी बल्लेबाज को टिककर नहीं खेलने दिया.

IPL 2024: दिल्ली को 90 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स को यह मुकाबला जीतने के लिए केवल 90 रन बनाने होंगे. ऋषभ पंत जल्द से जल्द मैच समाप्त कर अपनी टीम का नेट रन रेट बेहतर करना चाहेंगे, क्योंकि लीग के अंत में नेट रनरेट काफी मायने रखेगा. दिल्ली को दूसरे ही ओवर में ईशांत शर्मा ने पहली सफलता दिलाई. ईशान ने गुजरात के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उस समय टीम का स्कोर केवल 11 रन था. गुजरात को दूसरा झटका चौथे ओवर में साहा के रूप में लगा. तीसरे बल्लेबाज के रुप में साई सुदर्शन पांचवें ओवर में पवेलियन लौट गए और छठे ओवर में टीम को डेविड मिलर के रूप में चौथा झटका लगा.

IPL 2024: एमएस धोनी एंड कंपनी के खिलाफ मैदान पर वापसी कर सकते हैं मयंक यादव

IPL में अजब-गजब संयोग : सात शतक जड़नेवाले बटलर इस मामले में हैं विराट कोहली से लक्की

IPL 2024: राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए

इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमा ही नहीं. बल्लेबाज आते गए और कुछ गेंद खेलकर जाते गए. केवल राशिद खान ही थे, जिन्होंने थोड़ी हिम्मत दिखाई और अपनी टीम के लिए 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. राशिद ने 24 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. राशिद को मुकेश कुमार ने ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया. ट्रिस्टन स्टब्स ने दो विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अभिवन मनोहर और शाहरूख खान का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया. एक-एक सफलता खलील अहमद और अक्षर पटेल को मिली. स्टार बल्लेबाजों से सजी टीम आज पूरी तरह बिखर गई.

Next Article

Exit mobile version