23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से रौंदा, मुकेश कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 32 में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को उसके होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 विकेट से रौंदकर शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली ने 90 के मामूली लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर 8.5 ओवर में हासिल कर लिया.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 32 में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को उसके होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 विकेट से रौंदकर शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली ने 90 के मामूली लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर 8.5 ओवर में हासिल कर लिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने अपना ऑल टाइम शॉर्ट स्कोर बनाया. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरा सबसे कम पावरप्ले स्कोर दर्ज किया. इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2024 के मैच नंबर 32 में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, खलील अहमद और इशांत शर्मा ने पावरप्ले में चार विकेट चटकाकर गुजरात को 30-4 पर ला दिया. तेज गेंदबाज मुकेश ने 14 रन देकर 3 विकेट विकेट चटकाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और युवा ट्रिस्टन स्टब्स ने दो-दो विकेट हासिल किए.

गुजरात की शुरुआत ही खराब रही. पावर प्ले में उनके बल्लेबाज पतझड़ में पत्ते की तरह बिखर गए. रनों की बात करें तो साहा ने दो, शुभमन गिल ने 8, साई सुदर्शन ने 12, डेविड मिलर ने 2 और राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाए. सातवें नंबर के बल्लेबाज शाहरुख खान बिना खाता खोले आउट हो गए. उसके बाद आठवें नंबर पर राशिद खान ने थोड़ा दम दिखाया और 24 गेंद पर 31 रनों की साहसिक पारी खेली. लेकिन वह भी टीम के स्कोर को 100 के पार नहीं पहुंचा पाए. उसके बाद मोहित शर्मा 2 रन, नूर अहमद1 और स्पेंशर ने 1 रन बनाए.

शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में अपना अब तक का सबसे कम स्कोर दर्ज किया. राशिद खान की 31 रन की पारी की बदौलत 17.3 ओवर में जीटी 89 रन पर पहुंच सका. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही आईपीएल 2024 के आधे लीग मैच खेल चुके हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस जीत से दिल्ली के अंक गुजरता के बराबर 6 हो गए हैं. मैच से पहले जीटी छह मैचों में तीन जीत के साथ सातवें स्थान पर है और डीसी दो जीत और चार हार के साथ नौवे स्थान पर था.

आईपीएल की एक पारी में दिल्ली के विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार
4 – दिनेश कार्तिक बनाम आरआर, ब्लोमफोंटेन, 2009
4 – ऋषभ पंत बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2024*

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे कम स्कोर
89 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2024*
125/6 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2023
130 बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2024
135/6 बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2023

आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ सबसे कम स्कोर
89 – जीटी, अहमदाबाद, 2024*
92 – एमआई, वानखेड़े, 2012
108 – आरपीएस, पुणे, 2017
110/8 – सीएसके, दिल्ली, 2012

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें