IPL 2024 का 44वां मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली. वहीं इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोर रहे ध्रुव जुरेल ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जड़ा. बल्लेबाजी के दौरान जुरेल ने 34 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 नाबाद रन बनाए. दूसरी ओर, कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदों में 71 की नाबाद पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के 9 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं. इस दौरान मैच के बाद ध्रुव अपने परिवार के साथ मिले और दिल खोलकर बातचीत की. जिसका वीडियो आईपीएल से अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है.
IPL 2024: मैच के बाद परिवार के साथ जश्न मनाते दिखे जुरेल
ध्रुव जुरेल ने IPL में पहली बार अर्धशतक जड़ा. अर्धशतक जड़ने के बाद वह काफी खुश नजर आए. खेले गए मुकाबले में ध्रुव जुरेल के परिवार के सदस्य भी मैदान में उपस्थित थे. मैच में ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक जड़ने के बाद अपने परिवार के तरफ देखते हुए सैल्यूट भी किया. वहीं मैच के बाद ध्रुव जुरेल के परिवार के सभी सदस्य मैदान में ध्रुव जुरेल से मिलने के लिए आए. मैदान में सभी लोग जश्न मनाते दिखे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
काम ना आई केएल राहुल की कप्तानी पारी, टीम को मिली चौथी हार
IPL 2024: ध्रुव जुरेल ने पिता को किया सैल्यूट
आगरा के ध्रुव जुरेल ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में अपनी शानदार पारी से फैंस का दिल जीत लिया. अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने सैल्यूट वाला जश्न मनाया जिसके बारे में खूब बातचीत हो रही है. मुकाबले के बाद जुरेल ने इस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह बताई. ध्रुव जुरेल ने बताया, ‘मैं हमेशा अपने पापा के लिए खेलता हूं. वो सेना में रहे हैं और आज वो स्टेडियम में मौजूद थे और फिफ्टी जड़ने के बाद मेरा सैल्यूट उन्हीं के लिए था.’
IPL 2024: हार के बाद केएल राहुल ने ये कहा
केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम लगभग 20 रन पीछे रह गये. हमें आदर्श शुरुआत नहीं मिली, लेकिन मेरी और (दीपक) हुडा की साझेदारी शानदार रही. इस प्रकार के मैचों में सेट बल्लेबाज को 50-60 तक पहुंचने के बाद सौ के करीब स्कोर करना होता है. मुझे लगता है कि लगभग 15 ओवर के बाद हम 150 रन पर थे, इसका थोड़ा और फायदा उठाना चाहिए था. मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि अधिक छक्के लगाने वाली टीम ही जीतती है. हम छक्के मारने की कोशिश करते, लेकिन आज उन दो शुरुआती विकेटों के बाद हमें अपना दृष्टिकोण बदलना पड़ा. यदि हुड्डा आगे बढ़ता और 20 रन और बनाता और मैं 20 रन और बनाता तो हम 220 के आसपास समाप्त होते. यही अंतर होता, यही 20 रन हमें पीछे छोड़ गए.’
SRH के हार के बाद काव्या मारन का रिएक्शन वायरल, देखें तस्वीरें