IPL 2024: डीजे ब्रावो ने माही को किया ‘एमएस धोनी नंबर 7’ गाना डेडिकेट, देखें वीडियो
IPL 2024: देश में आईपीएल 2024 का माहौल जारी है. वहीं चेन्नई ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेल चुके वेस्ट इंडीज टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी डीजे ब्रावो ने एमएस धोनी के लिए एक गाना गाया है.
IPL 2024: देश में आईपीएल 2024 का माहौल जारी है. वहीं चेन्नई ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की है. एक बार फिर से सभी एमएस धोनी के चाहने वाले एमएस धोनी को मैदान में खेलते हुए देख पा रहे हैं. वहीं संभावना जताई जा रही है की ये सीजन एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. एमएस धोनी ने इस बार आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के शुरुआत से पहले टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेल चुके वेस्ट इंडीज टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी डीजे ब्रावो ने एमएस धोनी के लिए एक गाना गाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. बता दें, डीजे ब्रावो ने कई सारे गाने गाए हैं. इनका सबसे फेमस गाना ‘चैंपियन’ है. जिसे लॉन्च करने के बाद इस गाने को काफी पसंद किया गया था. वहीं इस बार उनकी ‘एमएस धोनी नंबर 7’ गाने के साथ वीडियो काफी वायरल हो रही है. उन्होंने इसे अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को समर्पित किया है. इस वीडियो में अपना प्रदर्शन शुरू करने से पहले ब्रावो को सुरेश रैना, रवींद्र जड़ेजा और रचिन रवींद्र जैसे स्टार खिलाड़ी का जिक्र करते हुए भी नजर आए.
IPL 2024: एमएस धोनी पहले से फिट
आईपीएल 2024 में खेले गए चेन्नई और गुजरात के बीच मैच के दौरान एमएस धोनी ने विकेट के पीछे से डेरिल मिशेल की गेंद पर विजय शंकर का शानदार कैच पकड़ा. एमएस धोनी ने अपनी दाहिनी ओर स्ट्रेच करते हुए कैच को पकड़ा. एमएस धोनी के द्वारा पकड़े गए कैच को देखकर पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा. बता दें, एमएस धोनी इस सीजन में पिछले सीजन के मुकाबले काफी फिट नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर सभी दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस सब के अलावा इस सीजन में एक ओर खास बात यह है कि एमएस धोनी वापस से अपने पुराने लुक में आ गए हैं. वह एक बार फिर से लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि ये सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है.
IPL 2024 में चेन्नई कर रही है शानदार प्रदर्शन
IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स शानदार प्रदर्शन कर रही है. अभी तक टीम ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम में बल्लेबाजी के दौरान सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान ऋतुराज और रचिन रविंद्र टीम को शानदार शुरुआत दे रहे हैं. वहीं टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और पावर हिटर शिवम दुबे भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. जिसके कारण टीम को अच्छे स्कोर और अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिल रही है. वहीं गेंदबाजी के दौरन मुस्तफिजुर रहमान और दीपक चाहर विरोधी टीम की कमर तोड़ रहे हैं.