IPL 2024: पंजाब किंग्स या आरसीबी में से कोई एक टीम आज हो जाएगी प्लेऑफ की रेस से बाहर
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुरुवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है. जो भी टीम हारेगी, वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 58 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स का मुकाबला होना है. दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है. शुरुआत झटकों से उबरते हुए आरसीबी ने अब तक 11 मुकाबलों में केवल 4 मैच जीते हैं. बस एक हार उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगी. यही हाल पंजाब किंग्स का भी है. पंजाब ने भी अपने 11 मैच में से केवल 4 में जीत दर्ज की है. पंजाब कि नियमित कप्तान शिखर धवन चोटिल हैं और मैदान पर नहीं उतर रहे हैं. उनकी जगह पिछले कई मैचों से टीम की कप्तानी सैम करन कर रहे हैं. आज जो भी टीम जीतेगी उसे प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरे टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.
आरसीबी ने 11 में से 4 मुकाबले जीते
आरसीबी के अब तक के सफर की बात करें तो आईपीएल का पहला मुकाबला खेलने वाली इस टीम को उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद इस टीम ने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराया था. इसके बाद आरसीबी को लगातार छह मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा. इस समय टीम पिछले तीन मुकाबलों में बेहतरीन जीत दर्ज की है. इस जीत से टीम के हौसले बुलंद होंगे और वह एक जोश के साथ विपक्षी टीम से भिड़ेगी.
IPL 2024: एमएस धोनी ने अपनी पेंटिंग पर ऑटोग्राफ देकर बनाया फैन का दिन, वीडियो वायरल
IPL इतिहास में पावरप्ले में बने हाईएस्ट स्कोर
पंजाब किंग्स 8 अंकों के साथ आठवें नंबर पर
अंक तालिका में आठवें नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स ने इस सीजन की शुरुआत जीत से की थी. उसने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया था. उसके बाद दो लगातार हार झेलने के बाद टीम ने फिर एक जीत दर्ज की. इसके बाद टीम को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा था. उसके पंजाब ने मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया और फिर लगे हाथ चेन्नई सुपर किंग्स पर भी 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. हालांकि पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को 28 रनों से हरा दिया था.
विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर कब्जा
आरसीबी भले ही इस सीजन में खराब दौर से गुजर रही है, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब भी टॉप स्कोरर बने हुए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचों में 148.09 की स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में 48 चौके और 24 छक्के लगाए हैं. उनका औसत 67.75 का रहा है. इस सीजन में उन्होंने एक शतक भी जड़ा है. विराट के नाम इस सीजन में 4 अर्धशतक हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 113 रन है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट की टीम प्लेऑफ में जगह बना पाती है या नहीं.