IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में खेल और उसके रिकॉर्ड के बाद किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह है हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की कप्तानी. मुंबई इंडियंस ने सीजन से कुछ माह पहले हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करते हुए अपनी टीम का कप्तान बना दिया. फ्रेंचाइजी के इस फैसले से रोहित शर्मा के फैंस इतने नाराज है कि वह मुंबई के हर मुकाबले में हार्दिक पांड्या को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपने तीन शुरुआती मुकाबले हार गया और अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गया. पांच बार की चैंपियन के फैंस इस बात से और भी ज्यादा नाराज हैं और सीजन के बीच में ही रोहित को फिर से कप्तान बनाने का मांग कर रहे हैं. एमआई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में भी हार्दिक को ट्रोल किया गया.
IPL 2024: हार्दिक और रोहित के जंग में कूदे सहवाग
मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर बहस में अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी कूद पड़े हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई की हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कहा कि पंड्या को टीम के अगले गेम से पहले बर्खास्त किया जा सकता है. सहवाग ने इसी पर दिलचस्प कमेंट किया है. सहवाग ने क्रिकबज से कहा कि मुझे लगता है कि यह बयान जल्दबाजी में दिया गया है. यह टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में भी लगातार पांच मैच हार चुकी है. तब वे चैंपियन थे. इसलिए वे धैर्य रखेंगे. वे अभी 0-3 से पीछे हैं. लेकिन अगर यह सिलसिला उससे भी आगे बढ़ता है तो यह टीम प्रबंधन के धैर्य की परीक्षा होगी.
इस बार छक्कों की आयी बाढ़, 16 ही मैचों में लग गये 299 छक्के
IPL 2024: क्या सीजन के बीच में बदलेगा कप्तान
सीजन के बीच में कप्तान बदलने पर सहवाग ने कहा कि दो-तीन फ्रेंचाइजी ने ऐसा किया है. पंजाब ने ऐसा किया है, चेन्नई ने भी ऐसा किया है, जब उन्होंने जडेजा को कप्तानी दी और उसके बाद धोनी ने फिर से कप्तानी संभाली. लेकिन मुझे नहीं लगता कि एमआई इस बारे में सोचेगा. आप तीन मैचों के बाद कप्तान नहीं बदल सकते. इससे टीम को भी सही संदेश नहीं जाता है. लेकिन सात मैचों के बाद, जब सीजन ठीक बीच में होता है, तो वे निर्णय ले सकते हैं.
IPL 2024: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही यह बात
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में इस विषय पर बात की और कहा कि क्रिकेट के दीवाने भारतीय प्रशंसकों को अपने ही दो खिलाड़ियों में से एक की आलोचना करते देखना चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि बड़ी बहस यह है कि क्या रोहित शर्मा फिर से कप्तान बनेंगे. इससे भारत में काफी ड्रामा हुआ है. मुझे कहना होगा कि भारतीय दर्शक सिर्फ क्रिकेट को पसंद करते हैं. मैंने उन्हें कभी उलाहना देते नहीं सुना है.मैंने निश्चित रूप से कभी उन्हें अपने किसी खिलाड़ी की आलोचना करते हुए नहीं सुना है. यह बहुत अजीब है.