IPL 2024: फाफ डू प्लेसिस और ऋतुराज अभ्यास सत्र के दौरान मस्ती करते आए नजर, देखें वीडियो
IPL 2024 के पहले मैच से पहले चन्नई के नए कप्तान ऋतुराज और आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस अभ्यास सत्र के दौरान मस्ती करते हुए नजर आए. आप इन दोनों की वीडियो यहां देख सकते हैं.
IPL 2024 का आगाज आज से हो गया है. आईपीएल सीजन 17 का पहला मुकाबला चेन्नई और आरसीबी के बीच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये 32 मुकाबला होगा. दोनों टीमों के आमने सामने की बात करे तो इसमें चेन्नई का पलड़ा भारी है. चेन्नई ने कुल 20 बार आरसीबी को हराया है. इन दोनों का मैच देखने में सभी क्रिकेट प्रेमियों को काफी मजा आता है. दोनों टीमों काफी शनदार खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं आज के मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. वीडियो में आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और चेन्नई टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अभ्यास सत्र के दौरान, कैमरे के सामने मस्ती करते हुए नजर आए. आप उनकी मस्ती को वीडियो में साफ देख सकते हैं.
IPL 2024:चेन्नई से खेल चुके हैं फाफ
आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पहले चेन्नई की टीम के तरफ से खेल चुके हैं. चेन्नई के तरफ से वह सलामी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आते थे. उनका प्रदर्शन टीम के तरफ से खेलते हुए काफी शानदार रहा है. वहीं चेन्नई के मैदान पर भी डू प्लेसिस का बल्ला खूब चला है. इस मैदान पर उन्होंने सभी टीमों के खिलाफ काफी रन बनाए हैं. वहीं पिछले सीजन में आरसीबी के तरफ से खेलते हुए भी उनका बल्ला सभी टीमों के खिलाफ खूब बोला था.
IPL 2024: चेन्नई पर अब ऋतु का ‘राज’
आईपीएल 2024 सीजन से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई की कमान ऋतुराज के हाथों में दे दी है. एमएस धोनी ने ऐसा पहले भी किया था. उन्होंने साल 2022 में टीम की कमान जडेजा के हाथों में सौंप दी थी. वहीं इस बार चेन्नई की कमान ऋतुराज संभाल रहे हैं. बता दें, ऋतुराज ने एशियाई खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. इनकी कप्तानी की सभी ने सराहना की थी. वहीं देखना अब ये है कि क्या ऋतुराज आईपीएल में अपनी कप्तानी का जलवा बिखेर पाते हैं.
IPL 2024: चेन्नई का अपने होम टाउन पर राज
चेन्नई और आरसीबी कुल 31 बार आमने सामने आ चुकी है. जिसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने आरसीबी को कुल 20 बार आमने सामने के मुकाबले में मात दिया है. वहीं आरसीबी केवल 10 ही मुकाबले अपने नाम कर सकी है. आरसीबी ने आखिरी बार चेन्नई को उसके होम टाउन पर 21 मई 2008 को हराया था. ये मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था.