IPL 2024: रोहित-रोहित के नारे से फैंस ने किया हार्दिक को ट्रोल, देखें वीडियो
IPL 2024 का पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया. मुंबई के तरफ से हार्दिक पांड्या टॉस के लिए जैसे ही मैदान पर आए तो दर्शकों ने उनको जमकर चिढ़ाया. कई बार तो फैंस ने पंड्या के सामने ही रोहित-रोहित के नारे लगाए. नारे के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
IPL 2024 का पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने छह रन से जीत दर्ज की है. बता दें कि इस बार मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. वहीं गुजरात टाइटन्स की कमान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है. गुजरात और मुंबई के बीच खेले गए पांचवें मुकाबले में अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. मुंबई के तरफ से हार्दिक पांड्या टॉस के लिए जैसे ही मैदान पर आए तो दर्शकों ने उनको जमकर चिढ़ाया. कई बार तो फैंस ने पंड्या के सामने ही रोहित-रोहित के नारे लगाए. नारे के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
IPL 2024: मिनी नीलामी में ट्रेड के जरिए मुंबई शामिल हुए थे हार्दिक
हार्दिक पांड्या को साल 2023 के दिसंबर महीने में हुए मिनी नीलामी में ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में दोबारा से शामिल कर लिया था. हार्दिक पांड्या पहले भी मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते थे. जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम बनने के बाद उन्हें उस टीम में शामिल करके कप्तान का पद सौंपा था. कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने भी अपनी कप्तानी में एक बार गुजरात टाइटन्स को फाइनल का खिताब भी जिताया है. वहीं आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स को फाइनल तक पहुंचाया है. IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड.
इम्पैक्ट सब: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी.
IPL 2024: गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन.
इम्पैक्ट सब: बीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, नूर अहमद.