20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024 Final: जीत के बाद केकेआर के ड्रेसिंग रूम में चकल्लस, देखें वीडियो

IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल खिताब को अपने नाम कर लिया. जीत के बाद केकेआर के ड्रेसिंग रूम में मस्ती का माहौल था. सारे खिलाड़ी झूमते हुए नजर आए.

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल खिताब को अपने नाम कर लिया. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया. जीत के बाद केकेआर के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. प्लेयर्स अवॉर्ड लेने के बाद ग्राउंड से ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए. केकेआर ने सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग रूम का दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें श्रेयस अय्यर ट्रॉफी हाथ में लेकर डांस करते हुए दिख रहे हैं.

IPL 2024 Final: जीत के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर की जमकर मस्ती

मुकाबले में मिली आसान जीत के बाद केकेआर खिलाड़ी ग्राउंड पर जमकर जश्न मानते हुए नजर आए. जिसके बाद मैदान पर अवॉर्ड सेरेमनी हुई. जिसके बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. जहां खिलाड़ी ने केक काट और अवॉर्ड के साथ खूब मस्ती की. अय्यर के ड्रेसिंग में ट्रॉफी लेकर जाते हुए एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह ट्रॉफी को हाथ में लेकर डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. प्लेयर्स के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ भी झूमता हुआ दिखा.

IPL 2024 Final: मैच में ये हुआ

मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी के दौरान पूरी टीम केकेआर के गेंदबाजों के सामने पिच पर जूझती नजर आई. टीम ने अपने पूरे विकेट गंवा कर 18.3 ओवर में 113 रन बनाया और कोलकाता नाइट राइडर्स को 114 रनों का आसान लक्ष्य सौंपा. जिस लक्ष्य का पीछा केकेआर की टीम ने आसानी कर लिया. केकेआर ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

IPL 2024 Final: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
इंपैक्ट प्लेयर : उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें