IPL 2024: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को हराते ही मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मुंबई की यह टी20 मैचों में 150वीं जीत है. अब तक किसी भी टीम ने टी20 में इतनी जीत दर्ज नहीं की है. पांच बार की चैंपियन एमआई ने इस सीजन में अपने चौथे मैच में जीत का खाता खोला. रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने 20 ओवर 234 रन बनाए. आखिरी ओवर में रोमारियों शेफर्ड ने 32 रन बनाए और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े.
IPL 2024: मुंबई के खिलाफ 205 पर सिमटी दिल्ली
235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 205/8 पर ही सिमट गई. मुंबई इंडियंस ने जो 150 जीत हासिल की है, उनमें सुपर ओवर में मिली जीत शामिल नहीं है. आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में खेले गए मैचों को मिलाकर एमआई ने अब तक 273 मैच खेले हैं, जिनमें से 150 जीते हैं और 117 हारे हैं. दो मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए. चैंपियंस लीग टी20 अब बंद कर दिया गया है. मुंबई ने सुपर ओवर में दो मैच जीते और दो हारे हैं.
एमएस धोनी ने केकेआर को बातों से नहीं बल्ले से दी चेतावनी, देखें वीडियो
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर
इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स 148 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसके ने अब तक कुल 253 टी20 मैच खेले हैं. इनमें से 148 जीते हैं और 101 हारे हैं. दो मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं. पांच बार की चैंपियन इस टीम ने टाई होने के बाद सुपर ओवर में दो मैच गंवाए हैं. तीसरे स्थान पर भारतीय टीम है. जिसने 219 मैचों में 140 मुकाबले जीते हैं. उनमें छह मैच बेनतीजा रहे. एक टाई रहा और 68 में टीम को हार मिली. टीम ने चार मैच सुपर ओवर में जीते हैं.
IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई ने दर्ज की 50वीं जीत
रविवार की जीत वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की 50वीं जीत है. यह किसी भी स्थान पर किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा सबसे अधिक जीत है. दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है. इस टीम ने ईडन गार्डन्स के अपने घरेलू मैदान पर 48 मैच जीते हैं. इसके बाद सीएसके का नंबर आता है. सीएसके ने चेपॉक स्टेडियम में 47 मैच जीते हैं. एक और खास बात यह है कि मुंबई ने अब तक 200 या उससे अधिक के स्कोर का बचाव करते हुए 14 मुकाबले जीते हैं.