14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की पारी में रिकॉर्ड की बाढ़, ट्रैविस हेड ने रचा इतिहास

SRH vs DC, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 10 ओवर में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वर्ल्ड कप 2023 के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड आईपीएल में भी शानदार फॉर्म में हैं.

SRH vs DC, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 10 ओवर में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वर्ल्ड कप 2023 के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड आईपीएल में भी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने आज 16 गेंद पर ही अर्धशतक जड़ दिया. यह संयुक्त रूप से आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले यह कारनामा इसी टीम के अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इसी सीजन में किया था. अभिषेक भी इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. इतना ही नहीं सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज 100 रन पूरा किया. टीम को 100 रन पूरा करने में केवल 5 ओवर लगे. पूरे रिकॉर्ड पर एक नजर नीचे डालें….

IPL 2024: आईपीएल में पहले 10 ओवर के बाद सर्वोच्च स्कोर

158/4 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 20 अप्रैल 2024
148/2 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद 2024
141/2 – मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2024
135/1 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, विजाग, 2024

IPL 2024: एमएस धोनी ऊपरी क्रम में क्यों नहीं करते बल्लेबाजी, ब्रायन लारा का ‘सुपर’ आकलन

IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने हवा में एक हाथ से पकड़ा केएल राहुल का कैच, रवि शास्त्री हुए हैरान, Video

IPL 2024: टिम डेविड और पोलार्ड ने मैदान के बाहर से सूर्या को उकसाया, BCCI ने लगाया जुर्माना

IPL में सनराइजर्स के लिए पावर प्ले में उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर

84 (26) – ट्रैविस हेड बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 20 अप्रैल 2024
62(25) – डेविड वार्नर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, हैदराबाद, 2019 59(20) – ट्रैविस हेड बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
59*(23) – डेविड वार्नर बनाम सीएसके, हैदराबाद, 2015

केवल सुरेश रैना (2024 में 87 बनाम पीबीकेएस) ने पावर प्ले में ट्रैविस हेड से अधिक रन बनाए हैं.

IPL: आईपीएल में सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर

125/0 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स , दिल्ली, 20 अप्रैल 2024
105/0 – केकेआर बनाम आरसीबी, 2017
100/2 – सीएसके बनाम पंजाब किंग्स, 2014
90/0 – सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस, 2015
88/1 – केकेआर बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024*
सनराइजर्स का टी20 क्रिकेट में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर भी है.

IPL: इतिहास में सबसे तेज टीम शतक (ओवरों के हिसाब से)

5 ओवर – SRH बनाम DC, दिल्ली, दिल्ली, 20 अप्रैल 2024
6 ओवर – सीएसके बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई वानखेड़े, 2014
6 ओवर – केकेआर बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017
6.5 ओवर – सीएसके बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2015
7 ओवर – SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024

IPL में टीम ओवरों के हिसाब से सबसे तेज अर्धशतक

2.5 – यशस्वी जयसवाल बनाम केकेआर, 2023
2.5 – केएल राहुल बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2018
3.0 – ट्रैविस हेड बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024*

SRH के लिए सबसे तेज आईपीएल अर्द्धशतक (गेंद के मामले में)

16 – अभिषेक शर्मा बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
16 – ट्रैविस हेड बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, दिल्ली, 20 अप्रैल 2024
18 – ट्रैविस हेड बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
20 – डेविड वार्नर बनाम सीएसके, हैदराबाद, 2015
20 – डेविड वार्नर बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2017

IPL: में पावरप्ले में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

6 – डेविड वार्नर
3 – क्रिस गेल
3 – सुनील नरेन
3 – ट्रैविस हेड

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें