12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, इस दिन खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

IPL 2024 Full Schedule: बीसीसीआई ने आगामी लोकसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित होने के बाद आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स पिछली विजेता होने के कारण चेन्नई को फाइनल की मेजबानी मिली है.

भारत में अभी सभी क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई और आरसीबी के मैच के साथ हुआ. आईपीएल 2024 में चेन्नई ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. बता दें, अभी तक केवाल 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किये गए थे. क्योंकि भारत में अभी लोकसभा चुनाव भी होने हैं जिसे देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूल को जारी कर रही है. ऐसे में फैन्स को बाकी मैचों के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है. बीसीसीआई आईपीएल 2024 के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल 26 मई को चेन्नई में होगा जबकि दूसरा क्वालीफायर भी 24 मई को चेन्नई में ही खेला जायेगा. बीसीसीआई ने आगामी लोकसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित होने के बाद आईपीएल का पूरा शेड्यूल (IPL 2024 Full Schedule) जारी कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स पिछली विजेता होने के कारण चेन्नई को फाइनल की मेजबानी मिली है. पिछले चैम्पियन को पहले और आखिरी मैच की मेजबानी का मौका मिलता है. आईपीएल के 17वें सत्र की शुरूआत 22 मार्च से हुई लेकिन पहले दो सप्ताह का ही कार्यक्रम जारी किया गया था. दो अन्य प्लेआफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 और 22 मई को खेले जायेंगे.

IPL 2024 Full Schedule: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी की विज्ञप्ति

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम को देखते हुए बाकी का शेड्यूल तैयार किया गया है. 20 मई को ब्रेक के बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला क्वालीफायर 21 मई को और एलिमिनेटर 22 मई को खेला जायेगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरा क्वालीफायर और फाइनल चेन्नई में होगा जो पिछले चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है. दूसरा क्वालीफायर 24 मई को और फाइनल 26 मई को होगा.’

IPL 2024 Full Schedule: चेपॉक में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

चेपॉक पर आईपीएल फाइनल होगा. वहां 39 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिये मतदान 19 अप्रैल को ही हो जायेगा. अपने पहले दो घरेलू मैच 31 मार्च और तीन अप्रैल को विशाखापत्तनम में खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स के पांच मैच 20, 24, 27 अप्रैल, सात और 14 मई को दिल्ली में होंगे. दिल्ली में मतदान 25 मई को है.

IPL 2024 Full Schedule: एमएस धोनी ले सकते हैं इस बार सन्यास

अगर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में फाइनल तक पहुंचती है तो महेंद्र सिंह धोनी अपने घरेलू दर्शकों के सामने आईपीएल से विदा ले सकते हैं. उन्होंने इस सत्र की शुरूआत से एक दिन पहले रूतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपकर संकेत दे दिया है कि यह उनका आखिरी सत्र होगा.

IPL 2024 Full Schedule: धर्मशाला में खेले जाएंगे पंजाब किंग्स के दो मुकाबले

पंजाब किंग्स के दो मैच पांच और नौ मई को चेन्नई और आरसीबी के खिलाफ धर्मशाला में खेले जायेंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स भी दो मैच अपने दूसरे घर गुवाहाटी में खेलेगी. वह 15 मई को पंजाब किंग्स् और 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी.

IPL 2024 Full Schedule: पूरा शेड्यूल

मैच संख्याटीममैच डेट और समयस्थान
1CSK vs RCB22 मार्च रात 8 बजेचेन्नई
2PBKS vs DC23 मार्च दोपहर के तीन बजकर 30 मिनटमुल्लांपुर
3KKS vs SRH 23 मार्च शाम के 7:30कोलकाता
4RR vs LSG24 मार्च दोपहर के तीन बजकर 30 मिनटकोलकाता
5GT vs MI24 मार्च शाम 7:30 बजेअहमदाबाद
6आरसीबी बनाम पीबीकेएस 25 मार्च शाम के 7:30बेंगलुरु
7सीएसके बनाम जीटी26 मार्च शाम 7:30 बजेचेन्नई
8एसआरएच बनाम डीसी27 मार्च शाम के 7:30हैदराबाद
9आरआर बनाम डीसी 28 मार्च शाम 7:30 बजेजयपुर
10आरसीबी बनाम केकेआर 29 मार्च शाम के 7:30बेंगलुरु
11एलएसजी बनाम पीबीकेएस30 मार्च शाम के 7:30लखनऊ
12जीटी बनाम एसआरएच31 मार्च 3: 30 अपराह्नअहमदाबाद
13डीसी बनाम सीएसके31 मार्च शाम के 7:30विशाखापत्तनम
14एमआई बनाम आरआर1 अप्रैल शाम के 7:30मुंबई
15आरसीबी बनाम एलएसजी2 अप्रैल शाम 7:30 बजेबेंगलुरु
16डीसी बनाम केकेआर3 अप्रैल शाम 7:30 बजेविशाखापत्तनम
17जीटी बनाम पीबीकेएस4 अप्रैल शाम के 7:30अहमदाबाद
18एसआरएच बनाम सीएसके5 अप्रैल शाम 7:30 बजेहैदराबाद
19आरआर बनाम आरसीबी6 अप्रैल शाम के 7:30जयपुर
20एमआई बनाम डीसी7 अप्रैल 3: 30 अपराह्नमुंबई
21 एलएसजी बनाम जीटी 7 अप्रैल शाम 7:30 बजेलखनऊ
22सीएसके बनाम केकेआर8 अप्रैल शाम 7:30 बजेचेन्नई
23पीबीकेएस बनाम एसआरएच9 अप्रैल शाम 7:30 बजेमोहाली
24आरआर बनाम जीटी10 अप्रैल शाम 7:30 बजेजयपुर
25एमआई बनाम आरसीबी 11 अप्रैल शाम 7:30 बजेमुंबई
26एलएसजी बनाम डीसी12 अप्रैल शाम 7:30 बजेलखनऊ
27पीबीकेएस बनाम आरआर 13 अप्रैल शाम 7:30 बजेमोहाली
28केकेआर बनाम एलएसजी14 अप्रैल 3: 30 अपराह्नकोलकाता
29एमआई बनाम सीएसके14 अप्रैल शाम 7:30 बजेमुंबई
30आरसीबी बनाम एसआरएच15 अप्रैल शाम 7:30 बजेबेंगलुरु
31जीटी बनाम डीसी16 अप्रैल शाम 7:30 बजेअहमदाबाद
32केकेआर बनाम आरआर17 अप्रैल शाम 7:30 बजेकोलकाता
33पीबीकेएस बनाम एमआई18 अप्रैल शाम 7:30 बजेमोहाली
34एलएसजी बनाम सीएसके 19 अप्रैल शाम 7:30 बजेलखनऊ
35डीसी बनाम एसआरएच20 अप्रैल शाम 7:30 बजेदिल्ली
36केकेआर बनाम आरसीबी21 अप्रैल 3: 30 अपराह्नकोलकाता
37पीबीकेएस बनाम जीटी21 अप्रैल शाम 7:30 बजेमोहाली
38आरआर बनाम एमआई 22 अप्रैल शाम 7:30 बजेजयपुर
39सीएसके बनाम एलएसजी 23 अप्रैल शाम 7:30 बजेचेन्नई
40डीसी बनाम जीटी 24 अप्रैल शाम 7:30 बजेदिल्ली
41 एसआरएच बनाम आरसीबी25 अप्रैल शाम 7:30 बजेहैदराबाद
42केकेआर बनाम पीबीकेएस26 अप्रैल शाम 7:30 बजेकोलकाता
43डीसी बनाम एमआई27 अप्रैल 3: 30 अपराह्नदिल्ली
44एलएसजी बनाम आरआर27 अप्रैल शाम 7:30 बजेलखनऊ
45जीटी बनाम आरसीबी28 अप्रैल 3: 30 अपराह्नअहमदाबाद
46सीएसके बनाम एसआरएच28 अप्रैल शाम 7:30 बजेचेन्नई
47केकेआर बनाम डीसी 29 अप्रैल शाम 7:30 बजेकोलकाता
48एलएसजी बनाम एमआई30 अप्रैल शाम 7:30 बजेलखनऊ
49सीएसके बनाम पीबीकेएस मई 1 शाम 7:30 बजेचेन्नई
50एसआरएच बनाम आरआरमई 2 शाम 7:30 बजेहैदराबाद
51एमआई बनाम केकेआर3 मई शाम 7:30 बजेमुंबई
52आरसीबी बनाम जीटी 4 मई शाम 7:30 बजे बेंगलुरु
53पीबीकेएस बनाम सीएसके मई 5 शाम 7:30 बजेधर्मशाला
54एलएसजी बनाम केकेआर मई 5 शाम 7:30 बजेलखनऊ
55एमआई बनाम एसआरएच6 मई शाम 7:30 बजे मुंबई
56डीसी बनाम आरआर7 मई शाम 7:30 बजेदिल्ली
57एसआरएच बनाम एलएसजी8 मई शाम 7:30 बजेहैदराबाद
58पीबीकेएस बनाम आरसीबी 9 मई शाम 7:30 बजेधर्मशाला
59जीटी बनाम सीएसके10 मई शाम 7:30 बजेअहमदाबाद
60केकेआर बनाम एमआई 11 मई शाम 7:30 बजेकोलकाता
61सीएसके बनाम आरआर12 मई 3: 30 अपराह्नचेन्नई
62आरसीबी बनाम डीसी12 मई शाम 7:30 बजेबेंगलुरु
63जीटी बनाम केकेआर 13 मई शाम 7:30 बजेअहमदाबाद
64डीसी बनाम एलएसजी14 मई शाम 7:30 बजेदिल्ली
65आरआर बनाम पीबीकेएस 15 मई शाम 7:30 बजेगुवाहाटी
66एसआरएच बनाम जीटी16 मई शाम 7:30 बजेहैदराबाद
67एमआई बनाम एलएसजी 17 मई शाम 7:30 बजेमुंबई
68आरसीबी बनाम सीएसके 18 मई शाम 7:30 बजेबेंगलुरु
69एसआरएच बनाम पीबीकेएस 19 मई शाम 7:30 बजेहैदराबाद
70आरआर बनाम केकेआर 19 मई शाम 7:30 बजेगुवाहाटी
71क्वालीफायर 1 21 मई शाम 7:30 बजेअहमदाबाद
72एलिमिनेटर 22 मई शाम 7:30 बजेअहमदाबाद
73क्वालीफायर 2 24 मई शाम 7:30 बजेचेन्नई
74आईपीएल 2024 फाइनल 26 मई शाम 7:30 बजेचेन्नई

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें