IPL 2024: ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम रविवार को हरे रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने आरसीबी को 20 ओवर में जीत के लिए 223 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. आरसीबी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और केवल 1 रन से यह मुकाबला हार गई. हरे रंग की जर्सी विराट कोहली के लिए अपलकी साबित होती है. इससे पहले दो सीजन में जब टीम हरे रंग की जर्सी में मैदान उतरी थी, तब विराट दोनों बाद शून्य पर आउट हुए थे. रविवार को भी विराट एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए. विराट 7 गेंद पर 18 रन बनाकर विवदित रूप से आउट हो गए. उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले पर सवाल उठाते हुए डीआरएस का सहारा लिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया.
IPL 2024: आउट होने के बाद काफी गुस्से में थे कोहली
इस प्रकार आउट होने के बाद विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आए. डग आउट की ओर आते हुए वह वापस लौटे और फिर मैदानी अंपायरों पर अपनी भड़ास निकाली. विराट आउट होने के बाद काफी गुस्से में थे और इसलिए उन्होंने ऑन-फील्ड अंपायरों के सामने अपनी नाराजगी जताई. आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में हर्षित राणा ने धीमी फुलटॉस गेंद फेंकी और कोहली ने गेंदबाज को सीधा कैच दे दिया. हालांकि, कोहली आश्वस्त थे कि गेंद उनकी कमर से ऊपर थी और वह तुरंत समीक्षा के लिए गए. रीप्ले से पता चला कि कोहली क्रीज के बाहर खड़े थे और गेंद इतनी ज्यादा गोता लगा रही थी कि अगर कोहली अपने सामान्य बल्लेबाजी वाले जगह पर होते तो गेंद कमर के नीचे तक जा सकती थी.
IPL 2024: केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 1 रन से हराया. रसेल ने की कमाल की गेंदबाजी
IPL 2024: 8 मैचों में 4 बार RCB के गेंदबाजों ने पावर प्ले में लुटाए 70 से अधिक रन, देखें आंकड़े
IPL 2024: तीसरे अंपायर ने दिया आउट
इसी वजह से तीसरे अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल देने से इनकार कर दिया और कोहली को वापस पवेलियन लौटना पड़ा. कोहली इस फैसले से स्पष्ट रूप से निराश थे. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस फैसले के बारे में अंपायरों से बात करते रहे और कोहली भी अंपायरों के पास आए और फैसले को लेकर उनसे बहस की. कोहली इसके बाद भी काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने अपना बल्ला जमीन पर भी दे मारा. इससे पहले आरसीबी के गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण श्रेयस अय्यर और फिल साल्ट की ठोस पारियों की बदौलत केकेआर ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए. केकेआर ने वह मुकाबला रोमांचक अंदाज में 1 रन से जीत लिया.
IPL 2024: आरसीबी का खराब प्रदर्शन जारी
यह आईपीएल के इतिहास में आरसीबी के खिलाफ केकेआर का सबसे बड़ा टीम टोटल था. उन्होंने 2008 में प्रतियोगिता के पहले मैच में भी इतने ही रन बनाए थे. विराट कोहली की बात करें तो इससे पहले हरे रंग की जर्सी में विराट 2022 में वानखेड़े में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए थे. दूसरी बार 2023 में बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट गोल्डन डक का शिकार हुए थे. ऐसा माना जा रहा है कि हरे रंग की जर्सी विराट के लिए अनलकी साबित होती है.