IPL 2024: GT ने रॉबिन मिंज की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

झारखंड के रॉबिन मिंज बाइक एक्सीडेंट के कारण आईपीएल 2024 सीजन के पहले चरण के सभी मुकाबलों से बाहर हो गए थे. उनकी जगह गुजरात ने अपनी टीम में बीआर शरथ को शामिल किया है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने एडम जम्पा की जगह अपनी टीम में तनुश कोटियन को जगह दी है.

By Vaibhaw Vikram | March 22, 2024 3:23 PM

IPL 2024 का आगाज आज से हो गया है. आईपीएल सीजन 17 का पहला मुकाबला चेन्नई और आरसीबी के बीच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. सभी खिलाड़ी मैच को लेकर नेट्स पर काफी पसीना भी बहा रहे हैं. वहीं बात करे इस बार आईपीएल में चयन किए गए झारखंड के रॉबिन मिंज बाइक एक्सीडेंट के कारण आईपीएल 2024 सीजन के पहले चरण के सभी मुकाबलों से बाहर हो गए थे. उनकी जगह गुजरात ने अपनी टीम में बीआर शरथ को शामिल किया है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने एडम जम्पा की जगह अपनी टीम में तनुश कोटियन को जगह दी है. एडम जम्पा निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने आप को क्रिकेट के मुकाबलों से दूर रखा है.

IPL 2024: बाइक दुर्घटना के शिकार हुए थे रॉबिन

रॉबिन मिंज सुपर बाइक के शौकीन हैं और उनके पास कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर है जो 1000cc की बाइक है और इसी बाइक की जब वो सवारी कर रहे थे तब एक दूसरी बाइक से टक्कर होने की वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया था. न्यूज18 से बातचीत के दौरान रॉबिन के पिता  फ्रांसिस मिंज ने बताया कि ‘जब उसकी बाइक दूसरी बाइक के संपर्क में आई तो उसने नियंत्रण खो दिया. फिलहाल कोई गंभीर बात नहीं है और वह फिलहाल निगरानी में है.’

IPL 2024: रॉबिन मिंज के खेल का सफर

बचपन में गांव में जलावन की लकड़ी से मैच खेलता था. उसके बाद वह रांची चला गया. नामकुम ग्राउंड में मैच खेलना शुरू किया. सौरभ विश्वकर्मा ने बताया कि नामकुम ग्राउंड में अभ्यास करते हुए रॉबिन गुमला जिला क्रिकेट टीम से मैच खेलना शुरू किया. वह गुमला में आकर लगातार अभ्यास करता था. इंग्लैंड में आयोजित ट्रायल में जाने से पहले जून माह में रॉबिन गुमला आया था. वह गुमला में कई दिनों तक अभ्यास किया. इसके अलावा स्थानीय टीमों के साथ कई मैचों में भाग लिया. हालांकि, वह अपनी मंजिल पाने के लिए नामकुम ग्राउंड में लगातार पसीना बहाता रहा. अभी भी वह रांची में हर दिन सुबह शाम अभ्यास कर रहा है.

IPL 2024: रॉबिन की जगह शरथ को टीम में जगह

शरथ एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने 28 टी20, 20 प्रथम श्रेणी मैच, 43 लिस्ट ए मैच खेले हैं. व्याजों टी20 में शरथ ने 328 रन भी बनाए हैं. वह अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में जीटी से जुड़े थे.

IPL 2024: गुजरात टाइटन्स टीम

शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वॉरियर, बी आर. शरथ.

Next Article

Exit mobile version