GT ने बनाया इस सीजन में सबसे कम स्कोर, 20 रन का आंकड़ा पार ना कर सके 9 बल्लेबाज

IPL 2024 में खेले गए 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस 89 रन के आंकड़े पर ही सिमट गई. ये इस सीजन में अभी तक का सबसे कम स्कोर था. वहीं बता दें, यह सबसे एक पारी का सबसे कम का स्कोर होने के साथ ही सबसे छोटा लक्ष्य भी था.

By Vaibhaw Vikram | April 18, 2024 4:41 PM
an image

IPL 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेला गया था. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं दिल्ली के तरफ से गेंदबाजों कमाल का प्रदर्शन किया. इस सीजन में पहली दफा ऐसा देखने को मिला कि किसी टीम के द्वारा 100 रन से कम स्कोर किया गया हो. जहां सभी टीम इस सीजन में 200 के आंकड़े को आसानी से पार कर रही है. वहीं गुजरात की 100 से कम के आंकड़े में ही सिमट गई. मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 10 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाया और दिल्ली कैपिटल्स को 90 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आसानी से कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

IPL 2024: इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर

खेले गए 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस 89 रन के आंकड़े पर ही सिमट गई. ये इस सीजन में अभी तक का सबसे कम स्कोर था. वहीं बता दें, यह सबसे एक पारी का सबसे कम का स्कोर होने के साथ ही सबसे छोटा लक्ष्य भी था. अब खेले जाने वाले बाकी मुकाबलों में देखना है कि क्या कोई टीम इस से कम के स्कोर से ऑल आउट होती है. क्या इस सीजन में बने ये सबसे कम के स्कोर का रिकॉर्ड टूटता है.

IPL 2024: नौ खिलाड़ी पार ना कर सके 20 रन का आंकड़ा

मैच के दौरान गुजरात टीम के नौ खियाली 20 रन का भी आंकड़ा पार ना कर सके. गुजरात टीम को पहला झटका कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा. सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान शुभमन गिल आठ रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे. गिल के बाद टीम के कई खिलाड़ियों ने जल्दबाजी  में अपना विकेट खो दिया. पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह गिर गई. पहली पारी में ही मैच गुजरात के हाथों से रेत की तरह फिसल गई. मैच में बॉलिंग ऑलराउंडर राशिद खान कुछ देर तो पिच पर डटे. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 24 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. टीम के विकेट कुछ इस प्रकार से गिरे- रिद्धिमान साहा(2), शुभमन गिल(8), साई सुदर्शन(12), डेविड मिलर(2), अभिनव मनोहर(8), राहुल तेवतिया(10), शाहरुख खान(0), राशिद खान(31), मोहित शर्मा(2), नूर अहमद(1), स्पेंसर जॉनसन(1*).

IPL 2024: राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए

इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमा ही नहीं. बल्लेबाज आते गए और कुछ गेंद खेलकर जाते गए. केवल राशिद खान ही थे, जिन्होंने थोड़ी हिम्मत दिखाई और अपनी टीम के लिए 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. राशिद ने 24 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. राशिद को मुकेश कुमार ने ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया. ट्रिस्टन स्टब्स ने दो विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अभिवन मनोहर और शाहरुख खान का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया. एक-एक सफलता खलील अहमद और अक्षर पटेल को मिली. स्टार बल्लेबाजों से सजी टीम आज पूरी तरह बिखर गई.

Exit mobile version