IPL 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. बात करें दोनों टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन की तो, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है. टीम इस सीजन में अपनी जगह प्लेऑफ में बनाने के बिल्कुल करीब हैं. टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को छह मुकाबलों में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. छह जीत और पांच हार के साथ चेन्नई इस पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें गुजरात टाइटंस टीम का तो इस सीजन में गुजरात टाइटंस टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को चार मुकाबलों में जीत और सार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. चार जीत और सात हार के साथ गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल पर आखिरी यानी कि 10वें स्थान पर काबिज है. चेन्नई को आज अपनी सातवीं जीत की तलाश होगी. तो होने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, अहमदाबाद के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम तक, अहमदाबाद में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि वास्तविक तापमान 34 डिग्री सेल्सियस का अनुभव होगा. आर्द्रता का स्तर लगभग 41% रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद मुख्य तौर पर तेज गेंदबाजों को मिलती है. वहीं दूसरी पारी में यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी कारगर साबित होती है. इस मैदान में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
IPL 2024: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, जोश लिटिल/अज़मतुल्लाह उमरजई, आर साई किशोर/संदीप वारियर (12वां खिलाड़ी)
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह (12वां खिलाड़ी)
IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम
शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बीआर शरथ
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली