Loading election data...

IPL 2024, GT vs MI: हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या पर भड़के रोहित शर्मा, वीडियो वायरल

IPL 2024, GT vs MI: रविवार को मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस से 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में नजर आए. मैच के बाद रोहित और हार्दिक के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | March 25, 2024 4:18 PM

IPL 2024, GT vs MI: रविवार को एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 6 रन से हरा दिया. दोनों ही टीमें अपने नये कप्तान के नेतृत्व में खेल रहे थे. हार्दिक पांड्या जहां मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं गुजरात ने सीजन से पहले शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया है. मुंबई का पहले मुकाबले में हार का सिलसिला इस सीजन में भी जारी रहा. जैसे ही मैच एमआई की हार के साथ समाप्त हुआ, रोहित को मैदान पर हार्दिक के साथ गहन बातचीत करते हुए देखा गया. फ्रेंचाइजी के मालिक आकाश अंबानी भी उनके ठीक बगल में खड़े थे. रोहित गुस्से में बात कर रहे थे. इसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

IPL 2024, GT vs MI: हार से परेशान दिखे रोहित शर्मा

पूरे मैच के दौरान रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं रहने के बावजूद भी सुर्खियों में बने रहे. मैच के दौरान भी रोहित को कई मौके पर हार्दिक और अन्य खिलाड़ियों से बात करते देखा गया. कुछ रणनीतिक निर्णयों के समय भी रोहित हार्दिक से बात कर रहे थे. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में हार्दिक को रोहित को पीछे से गले लगाते देखा जा सकता है. लेकिन, पूर्व एमआई कप्तान ने पलटकर गुस्से से हार्दिक से बात करने लगे. रोहित काफी निराश दिख रहे थे.

IPL 2024, GT vs MI: हार्दिक को नहीं पड़ा कोई फर्क

शुरुआती मैच में हार के बावजूद हार्दिक पांड्या काफी परेशान नहीं हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा कि चीजों को सही करने के लिए हमारे पास अब भी 13 मैच हैं. पंड्या ने कहा कि जाहिर तौर पर हम उन 42 रनों (आखिरी पांच ओवरों में) का पीछा करने के लिए खुद को तैयार देख रहे थे. लेकिन हमने अपनी गति खो दी और कुछ ऐसा हुआ कि आखिरी ओवर में मैच हमारे हाथ से निकल गया.

IPL 2024, GT vs MI: हार्दिक ने कही यह बात

हार्दिक ने मैच के बाद प्रस्तुति में कहा कि वापस आकर अच्छा लग रहा है क्योंकि यह एक ऐसा स्टेडियम है जहां आप खेल का आनंद ले सकते हैं. आप यहां के माहौल को काफी जीवंत महसूस कर सकते हैं. जाहिर तौर पर स्टेडियम खचाखच भरी हुई थी और उन्हें अच्छा खेल देखने को मिला. जब उनसे तिलक वर्मा के सिंगल रन लेने से इनकार करने के बारे में पूछा गया तो कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि उस समय तिलक को लगा कि यह एक बेहतर विचार था. मैं पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं. कोई मुद्दा नहीं है. हमारे पास 13 गेम बाकी हैं.

Next Article

Exit mobile version