GT vs RCB मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

By Vaibhaw Vikram | April 28, 2024 12:47 PM

IPL 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए तीन बजे मैदान में आएंगे. दोनों टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन की बात की जाए तो, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अभी तक कुल नौ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को केवल दो मुकाबले में जीत मिली है. वहीं टीम को सात मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. दो जीत और सात हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें, गुजरात टाइटंस की तो, गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस सीजन ठीक-थयक रहा है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल नौ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को चार मुकाबले जीत और पांच में हार मिली है. चार जीत और पांच हार के साथ गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज है. आज दोनों टीम अपना 10वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आज अपनी तीसरी और महत्वपूर्ण जीत की तलाश होगी. यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज का मुकाबला हारती है तो, टीम इस सीजन में पूरी तरह से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा भरी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से गुजरात टाइटंस टीम ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक मुकाबले को अपने नाम किया है. आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस को हराकर अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के समय अहमदाबाद  का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच के दिन तापमान 44% आर्द्रता के साथ 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकती है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. अहमदाबाद की पिच ने आयोजन स्थल पर खेले गए चार मैचों में अलग-अलग व्यवहार किया है. आयोजन स्थल पर आखिरी आउटिंग में, जीटी को 89 रन पर ढेर होकर भारी हार का सामना करना पड़ा, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने नौ ओवर के भीतर हासिल कर लिया. हालांकि आज के मुकाबले में पिच स्पिन गेंदबाजों का अधिक साथ दे सकती है.

IPL 2024: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत , हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार

IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम

रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल (सी), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, केन विलियमसन, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा

Next Article

Exit mobile version