Loading election data...

IPL 2024 MI vs GT: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराया, हार्दिक पांड्या नहीं कर पाए कोई कमाल

IPL 2024, GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के रविवार के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की.

By AmleshNandan Sinha | March 25, 2024 12:21 AM
an image

IPL 2024 MI vs GT: अपने नये कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस को शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मुकाबले में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में हार्दिक कोई कमाल नहीं दिखा पाए. उनका न तो गेंद से और न ही बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को मिला. एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए आईपीएल के सबसे सफल कप्तान में से एक रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. हालांकि, अपने पहले मुकाबले में वह अर्धशतक बनाने से चूक गए. रोहित ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 29 गेंद पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली. ररोहित ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं नये कप्तान हार्दिक की बात करें तो उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 30 रन लुटाए और बल्लेबाजी में उन्होंने 11 रन बनाए. उन्होंने 4 गेंद पर एक-एक चौका और छक्का की मदद से 11 रन बनाए.

IPL 2024 MI vs GT: जसप्रीत बुमराह ने किया खुद को साबित

जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन को बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. तिलक वर्मा और नये कप्तान हार्दिक पंड्या पूरी तरह से नाकाम रहे और मुंबई नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी. उसे आखिरी पांच ओवर में 43 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बाकी थे. मुंबई ने आईपीएल में आखिरी बार पहला मैच 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता था. राशिद खान ने चार ओवर में 23 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. अनुभवी मोहित शर्मा ने 32 रन देकर दो विकेट लेते हुए विविधता से मैच का पासा पलट दिया.

IPL 2024 MI vs GT: उमेश यादव ने चटकाए 2 विकेट

स्पेंसर जॉनसन ने 25 रन देकर और अनुभवी उमेश यादव ने 32 रन देकर दो-दो विकेट लिए. जॉनसन ने 19वें ओवर में और उमेश ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की. मुंबई के कप्तान हार्दिक सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जो समझ से परे है. उन्होंने आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन उमेश ने उन्हें आउट करके मुंबई की हार तय कर दी. इससे पहले रोहित शर्मा ने 29 गेंद में 43 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 गेंद में 46 रन बनाए.

IPL 2024 MI vs GT: साई सुदर्शन ने किया कमाल

वहीं गुजरात के लिए बायें हाथ के युवा बल्लेबाज साइ सुदर्शन ने 39 गेंद में 45 रन बनाए जबकि राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में 22 रन की पारी खेली. मुंबई के आक्रमण की धुरी बुमराह रहे जो कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण पिछली बार एक भी मैच नहीं खेल सके थे. उन्होंने 17वें ओवर में डेविड मिलर और सुदर्शन को तीन गेंद के भीतर आउट किया. पंड्या ने बुमराह की बजाय खुद गेंदबाजी की शुरुआत की और रिधिमान साहा (19) ने उन्हें आफ साइड पर चौका जड़ा. गुजरात के नये कप्तान शुभमन गिल ने भी पंड्या को एक चौका जड़ा और इस ओवर में 11 रन बने.

IPL 2024 MI vs GT: गुजरात ने की शानदार शुरुआत

गुजरात की शुरुआत बेहद मजबूत रही. चौथे ओवर में हालांकि बुमराह ने आते ही मुंबई को सफलता दिलाई और यॉर्कर पर साहा को बोल्ड किया. शम्स मुलानी को गिल ने कवर में चौका जड़ा और डीप स्क्वेयर लेग में छक्का भी लगाया. पीयूष चावला ने पहला ओवर किफायती डाला. पावरप्ले में गुजरात ने 47 रन बनाये और एक विकेट भी गंवाया. गिल भी चावला की लय नहीं तोड़ सके. चावला ने गिल को डीप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने अजमतुल्लाह उमरजई (17) को आउट किया जबकि बुमराह ने डेविड मिलर और सुदर्शन को पवेलियन भेजा.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version