IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराया

IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया है. संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी टीम के काम नहीं आई. राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है. राजस्थान ने अपने चार शुरुआती मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है.

By AmleshNandan Sinha | April 11, 2024 9:43 AM
an image

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. शुभमन गिल की अगुवाई में गुजराज टाइसटंस ने राजस्थान को 3 विकेट से हरा दिया दिया है. पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद राजस्थान ने गुजरात को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने शानदार बल्लेबाजी की और आखिरी ओवर में 199 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. गुजराज की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेली और 44 गेंद पर 72 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 29 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली.

IPL 2024: पहली पारी का हाल

टॉस हारने के बाद राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 का बड़ा स्कोर बनाया. पिछले कई मैचों में फेल रहे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंद पर 24 रन बनाकर अपनी टीम को बेहतर शुरुआत दी. 32 के स्कोर पर टीम पर टीम को पहला झटका जायसवाल के रूप में ही लगा. उसके बाद जोस बटलर तुरंत ही आउट हो गए. वह केवल 8 रन ही बना सके. उसके बाद कप्तान सैमसन ने पारी को संभाली, रियान पराग ने उनका भरपूर साथ दिया. पराग के साथ सैमसन ने शतकीय साझेदारी दी. पराग के आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर ने 5 गेंद पर 13 रन जोड़ै. राजस्थान ने गुजरात के लिए 197 रनों का लक्ष्य सेट किया.

रोहित शर्मा पर दांव लगा सकता है लखनऊ सुपर जायंट्स, पूर्व स्टार ने कही कुछ और बात

IPL 2024: दूसरी पारी में ऐसे जीता गुजरात

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी सुदर्शन के रूप में नौवें ओवर में टूटी, जब सुदर्शन 35 के निजी स्कोर पर कुलदीप सेन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. गिल ने उसके बाद पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दूसरे छोर से उनको साथ नहीं मिला. फिर भी गिल डटे रहे. आखिरी ओवरों में राशिद खान हीरो बनकर उभरे. उन्होंने महज 11 गेंद पर 24 रन बनाकर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी.

Exit mobile version