Loading election data...

IPL 2024, SRH vs GT: गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा, मोहित शर्मा ने चटकाए 3 विकेट

IPL 2024, SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मुकाबले में रविवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से रौंद डाला. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाये. जिसके जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 168 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. गुजरात की ओर से रिद्धिमान साहा ने 25, शुभमन गिल ने 36 और साई सुदर्शन ने 45 रन बनाये. जबकि डेविड मिलर 44 और विजय शंकर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. सनराइजर्स के लिए अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन बनाये. जबकि गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

By ArbindKumar Mishra | April 2, 2024 10:21 PM
an image

IPL 2024, SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने 19.1 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया. सनराइजर्स को 34 के स्कोर पर ही मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका लगा. मयंक 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से केवल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जबकि पिछले मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और केवल 19 रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद को 58 के स्कोर पर दो झटका लगा. उसके बाद अभिषेक शर्मा 29 रन बनाकर अपना विकेट मोहित शर्मा को दे दिया. पिछले मैच में विस्फोट पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन को राशिद खान ने 24 के स्कोर पर चलता किया. शाहबाज अहमद ने 20 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से केवल 22 रन बना पाए और मोहित शर्मा के शिकार हुए. अब्दुल समद ने 14 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.

गुजरात की ओर से मोहित शर्मा सबसे सफल गेंदबाज

गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिए. उमेश यादव ने 3 ओवर में 28 रन लुटाकर एडम मार्कराम को अपना शिकार बनाया. राशिद खान ने 4 ओवर में 33 रन लुटाकर केवल एक विकेट लिए. जबकि नूर अहमद ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट चटकाए.

प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, गुजरात ने हैदराबाद का स्थान छीना

आईपीएल 2024 में अबतक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है. गुजराज टाइटंस जो की पहले आठवें नंबर पर मौजूद थी, तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराने के बाद उसका स्थान भी छीन लिया. तीन मैच में दो जीत और एक हार के बाद गुजरात की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद तीन मैच में दो हार और एक जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. इस समय लगातार दो मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है. वहीं केकेआर की टीम लगातार दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ नंबर दो पर और दो मैचों में दो जीत के बाद 4 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Also Read: रोहित का आउट होना CSK प्रशंसक पर पड़ा भारी, MI फैंस के हमले से घायल बुजुर्ग की मौत

Exit mobile version